Zero Plus Level : बहुविषयक मंडल प्रशिक्षण संस्थान रतलाम भवन ‘शुन्य प्लस’ लेवल का प्रमाणन!

407

Zero Plus Level : बहुविषयक मंडल प्रशिक्षण संस्थान रतलाम भवन ‘शुन्य प्लस’ लेवल का प्रमाणन!

 

Ratlam : ऊर्जा दक्षता ब्यूरो भारत सरकार, विद्युत मंत्रालय द्वारा नेट जीरो और नेट पॉजिटिव भवनों के लिए शुन्य लेवलिंग प्रोग्राम की शुरूआत की गई, जिसके तहत बड़े आकार के भवनों पर सोलर सिस्टम लगाकर भवन की उपयोगिता के अनुसार गैर परंपरागत ऊर्जा का उत्पादन कर परंपरागत ऊर्जा पर निर्भरता को कम करना है।

 

जानकारी देते हुए इलेक्ट्रीक पावर के एमडीडीआई स्टाफ नरेन्द्र सोलंकी ने बताया इस दिशा में पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्न सरकारी भवनों एवं रेलवे स्टेशनों पर रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगाये गए हैं। इससे जहां एक ओर परंपरागत ऊर्जा पर निर्भरता में कमी आई हैं, वहीं कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आई है। बता दें कि रतलाम मंडल के रतलाम स्थित बहुविषयक मंडल प्रशिक्षण संस्थान में रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगाया गया हैं। जिससे प्रति वर्ष लगभग 53,960 किलोवाट घंटा गैर परंपरागत ऊर्जा का उत्पादन किया गया। जबकि इस पूरे प्रशिक्षण परिसर में जो लगभग 3097 वर्ग मीटर में फैला हुआ है, कि कुल ऊर्जा खपत लगभग 42,640 किलोवाट घंटा प्रति वर्ष है।

IMG 20250225 WA0183

इस प्रशिक्षण संस्थान में गैर परंपरागत ऊर्जा का उत्पादन प्रति वर्ष उपभोग होने वाली ऊर्जा से लगभग 11, 320 किलोवाट घंटा प्रति वर्ष अधिक है। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो भारत सरकार, विद्युत मंत्रालय द्वारा रतलाम मंडल बिजली विभाग के आंकडों की जांच एवं सत्यापन के उपरांत बहु-विषयक मंडल प्रशिक्षण संस्थान रतलाम भवन को शुन्य प्लस लेवल का पत्र जारी किया गया है। इसका मतलब है कि संबंधित भवन पर लगाए गए सोलर सिस्टम द्वारा प्रति वर्ष उपयोग होने वाली ऊर्जा से अधिक गैर परंपरागत ऊर्जा का उत्पा‍दन किया गया है।

 

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल का बहु विषयक मंडल प्रशिक्षण संस्थान मंडल का पहला सरकारी भवन है जिसे यह प्रमाण पत्र ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, विद्युत मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी किया गया है तथा यह प्रमाण पत्र अगले 3 वर्षों तक के लिए मान्‍य है।