पाकिस्तान की सत्ता में परिवर्तन होने के बाद अफगानिस्तान दहलने लगा;10 Killed In Bomb Blasts Many Injured

615

10 Killed In Bomb Blasts Many Injured

पाकिस्तान की सत्ता में परिवर्तन होने के बाद अफगानिस्तान दहलने लगा है।रमजान के इस पाक महीने में उत्तरी मज़ार-ए-शरीफ में स्थित साई दोकन मस्जिद में नमाज़ के दौरान यह विस्फोट हुआ। वहीं, गुरुवार सुबह राजधानी काबुल में सड़क किनारे हुए एक विस्फोट में दो बच्चे घायल हो गए। देश के अल्पसंख्यक शिया समुदाय को उस बम से निशाना बनाया गया था। विस्फोट की यह घटना काबुल के दश्त-ए-बरची इलाके में हुई

एक के बाद एक कई धमाके हो रहे हैं। पाकिस्तान की नई सरकार गठन के बाद से ही अफगानिस्तान में हमले तेज हो गए हैं। आतंकी बम धमाके तो कर ही रहे हैं साथ ही पाकिस्तान की आर्मी भी कुछ दिनों पहले एयर स्ट्राइक की थी जिसमें, कम से कम बच्चों सहीत 40 लोग मारे गए थे। अब एक बार फिर से काबुल में भीषण धमाका हुआ है। जिसमें 10 लोगों के मारे जाने की खबर है।

पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों ने कहा है कि, अफगानिस्तान में गुरुवार को सिलसिलेवार हुए विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये। इन विस्फोटों की अभी किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, अब तक ज्यादातर विस्फोट अल्पसंख्यक शिया मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाकर किए गए हैं।

विस्फोट को अंजाम देने का तरीका इस्लामिक स्टेट से संबद्ध संगठन इस्लामिक स्टेट इन खुरासान प्रोविंस (आईएस-के) के तरीके जैसा है।

उत्तरी मज़ार-ए-शरीफ के मुख्य अस्पताल के डॉक्टर गौसुद्दीन अनवरी ने बताया कि उत्तरी मज़ार-ए-शरीफ में तीन हमले हुए, जिसमें 10 नमाज़ियों की मौत हो गई। जबकि 40 अन्य घायल हो गये, जिन्हें एम्बुलेंस और निजी कारों से अस्पताल ले जाया गया।

इसके साथ ही अभी दो दिन पहले ही इसी इलाके में स्कूलों में विस्फोट हुआ था। जिसमें कम से कम छह बच्चों की मौत हो गई थी और 17 अन्य घायल हो गये थे।

गुरुवार को तीसरा विस्फोट उत्तरी कुंदुज़ प्रांत में हुआ। प्रांत के सूचना और संस्कृति विभाग के प्रमुख मतिउल्लाह रूहानी ने बताया कि विस्फोट के जरिए एक गाड़ी को निशाना बनाया गया जो मशीन ले जा रही थी।