100 Vaccinations : इंदौर के वार्ड 25 और 57 में सभी नागरिक वैक्सीनेट

537
100 Vaccinations

100 Vaccinations : इंदौर के वार्ड 25 और 57 में सभी नागरिक वैक्सीनेट : इंदौर के वार्ड 25 और 57 में सभी नागरिक वैक्सीनेट

Indore : शहर के दो वार्डों 25 और 57 में नागरिकों को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का काम पूरा हुआ। अब इंदौर के इन दोनों वार्डों में कोई वैक्सीनेशन से बचा नहीं है।

वार्ड 25 में 18 साल से ज्यादा उम्र के 18 हजार से अधिक और वार्ड 57 में 18 की उम्र से ज्यादा के 23,690 व्यक्तियों को वैक्सीनेशन के दोनों डोज लगाने का काम पूरा हो गया। इंदौर के ये दोनों वार्ड अब शत-प्रतिशत वेक्सीनेट घोषित कर दिए गए। निगम आयुक्त ने इसकी घोषणा की।

27 09 2021 corona vaccine 22059293

वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, निगम प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर निगम के सभी 19 झोनल कार्यालय, वैक्सीनेशन मोबाइल वेन के साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों पर वैक्सीनेशन सेंटर के माध्यम से नागरिकों को वेक्सीनेट करने का काम लगातार किया जा रहा है। इसमें जनप्रतिनिधियों के साथ शहर के विभिन्न संगठनों द्वारा लगातार सहयोग भी लिया जा रहा।

download 24

कलेक्टर मनीष सिंह ने वार्ड के पूर्व पार्षद और जनप्रतिनिधियों और वार्ड के निवासियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी। वार्ड 25 के पूर्व पार्षद चंदूराव शिंदे ने बताया कि वार्ड के रहवासी संघो, सामाजिक, व्यापारिक संगठनों, स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन संगठन, एनजीओ की टीम और निगम के अधिकारी व कर्मचारियों के सहयोग से वार्ड वैक्सीनेशन के द्वितीय डोज लगाने के साथ ही संपूर्ण वार्ड 100% वैक्सीनेट हुआ।

905788 vaccine abhiyan

पूर्व पार्षद दीपिका कमलेश नाचन के अनुसार झोन 3 में 20 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। प्रथम और द्वितीय डोज मिलाकर इन केंद्रों में अभी तक 1,07,791 वैक्सीन लगाई गई हैं। इस वार्ड में चिमनबाग़ में ड्राइव इन सेंटर भी बनाया गया है।

Ayodhya Yatra Announcement : कांग्रेस विधायक की घोषणा से भाजपा को आपत्ति