3 लाख पचास हजार रुपए की 37 ग्राम एमडी के साथ एक स्मगलर पकड़ाया!

704

3 लाख पचास हजार रुपए की 37 ग्राम एमडी के साथ एक स्मगलर पकड़ाया!

Ratlam : जिले के आलोट स्थित ग्राम निपानिया लीला दुध तलाई फंटा के यात्री प्रतीक्षालय पर सोमवार को मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस की नाकाबंदी के दौरान पकड़े गए आरोपी सलमान (25) पिता नवाब शाह जाति मुसलमान निवासी ग्राम खेडी रोड कालीदास स्कूल के पीछे के कब्जे से 37 ग्राम एमडी ड्रग्स जिसकी कीमत 3 लाख 50 हजार रुपए हैं को जप्त करते हुए गिरफ्तार करते हुए आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 38/2025 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है।

WhatsApp Image 2025 01 21 at 20.29.52

आरोपी को पकड़ने में पतिराम डावरे थाना प्रभारी ताल, उप-निरीक्षक दिनेश राठोर चौकी प्रभारी खारवाकला, सउनि आरसी भम्भोरिया, कमल सिंह, विश्वेंद्र, राहुल पाटीदार का सराहनीय योगदान रहा।