25 OTT Platforms Banned : अश्लील कंटेंट दिखाने पर 25 OTT प्लेटफॉर्म पर बैन लगाया! 

आईएसपी को इन ओटीटी एप्स-वेबसाइट्स को ब्लॉक करने को कहा गया!

545

25 OTT Platforms Banned : अश्लील कंटेंट दिखाने पर 25 OTT प्लेटफॉर्म पर बैन लगाया! 

 

New Delhi : केंद्र सरकार ने शुक्रवार को अश्लील कंटेंट प्रसारित करने वाले 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बैन लगा दिया। सरकार का कहना है कि ये एप्स एंटरटेनमेंट के नाम पर अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो पेश कर रहे थे। सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (आईएसपी) को इन ओटीटी एप्स-वेबसाइट्स को ब्लॉक करने को कहा है। बैन एप्स में ऑल्ट, उल्लू, देसी फ्लिक्स जैसे फेमस प्लेटफॉर्म भी हैं।

ऑल्ट एप अप्रैल 2017 में फिल्म और टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर ने लॉन्च किया था। वहीं उल्लू एप को आईआईटी कानपुर से ग्रेजुएट विभु अग्रवाल ने 2018 में बनाया था। इससे पहले मार्च 2023 में सरकार ने अश्लील कंटेंट को लेकर 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बैन लगाया था साथ ही 19 वेबसाइट्स, 10 एप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स भी ब्लॉक कर दिए थे।

25 ओटीटी प्लेटफॉर्म बैन

ऑल्ट, उल्लू, बिग शॉट्स, देसी फ्लिक्स, नवरस लाइट, गुलाब एप, बुक्स, कंगन एप, बुल एप, जलवा एप, वाव एंटरटेनमेंट, लुक एंटरटेनमेंट, हिट प्राइम, नियो, एक्स, हॉट एक्स वीआईपी, हलचल एप, नियोनेक्स वीआईपी, सोल टॉकी, अड्डा टीवी, मूड एक्स, मोज फ्लिक्स, ट्राई फ्लिक्स, फ्यूरी और शोहिट।