25th Day of ASI Survey : हाई कोर्ट के आदेश पर भोजशाला के सच को 25 दिन से तलाश रही एएसआई!

425
25th Day of ASI Survey

25th Day of ASI Survey : हाई कोर्ट के आदेश पर भोजशाला के सच को 25 दिन से तलाश रही एएसआई!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : भोजशाला में आज सोमवार को 25वें दिन भी एएसआई की टीम सर्वे के लिए आधुनिक उपकरणों के साथ सुबह 7:57 बजे भोजशाला परिसर पहुंची। सर्वे टीम के साथ 20 मजदूर शामिल हैं। आज भी दिनभर सर्वे किया जाएगा।

25th Day of ASI Survey

सर्वे टीम के साथ याचिकाकर्ता आशीष गोयल एवं गोपाल शर्मा तथा मुस्लिम पक्ष की ओर से अब्दुल समद भी सर्वे टीम के साथ भोजशाला मे दाखिल हुए। वही पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा की दृष्टि से भोजशाला परिसर के आसपास पुलिस बल तैनात किया है।

22 मार्च से हाई कोर्ट हो रहे इस सर्वे कार्य को लेकर देशभर में भारी उत्सुकता है। अयोध्या, ज्ञानवापी और मथुरा में हुए सर्वे के बाद भोजशाला में भी उसी मुद्दे पर सर्वे हो रहा है। एएसआई की टीम साइंटिफिक ढंग से अपना काम कर रही है। टीम को 45 दिन में अपनी रिपोर्ट देना है।

25th Day of ASI Survey : हाई कोर्ट के आदेश पर भोजशाला के सच को 25 दिन से तलाश रही एएसआई!