

भाजपा सांसदों, विधायकों का पचमढ़ी में 3 दिनी प्रशिक्षण वर्ग 14 जून से – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे शुभारंभ
संगठन की पाठशाला में भाजपा के चाणक्य देंगे राजनीति के कुछ गुरु मंत्र
चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट
नर्मदापुरम/पचमढ़ी। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के भाजपा सांसदों,विधायकों के पचमढ़ी में आयोजित प्रशिक्षण वर्ग का 14 जून को शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा और पार्टी के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। जानकारों का मानना है कि संगठन की पाठशाला में भाजपा के चाणक्य राजनीति के कुछ गुरु मंत्र देंगे।
पचमढ़ी में शनिवार 14 जून से सोमवार 16 जून तक प्रदेश के सभी भाजपा के सांसद-विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के व्याख्यान से होगा तो वहीं प्रशिक्षण वर्ग के आखिरी दिन, 16 जून को, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष आएंगे। पता चला है कि संतोष भाषण नहीं देंगे, वे सिर्फ सांसदों और विधायकों के सवालों का जवाब देंगे और उनकी जिज्ञासाओं को शांत करेंगे। इसी दिन केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटील सांसदों और विधायकों को वक्तृत्व कौशल, सामाजिक और मोबाइल शिष्टाचार का पाठ पढ़ाएंगे। इस प्रशिक्षण वर्ग में एक सत्र आर.एस.एस. की विचारधारा पर भी होगा। इसमें हमारा विचार परिवार, पंच परिवर्तन और शताब्दी वर्ष की योजना पर स्वप्निल कुलकर्णी संबोधित करेंगे। म.प्र. के संदर्भ में विकसित भारत और मोदी सरकार के परिवर्तनकारी कदमों पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन भी होगा।
सभी सांसद-विधायकों को भेजे गए कार्यक्रम के मुताबिक, सभी को रोजाना सुबह 6 बजे अनिवार्य रूप से उठना होगा। एक घंटा तैयार होने के लिए मिलेगा। इसके बाद सुबह 7 बजे से 7:45 बजे तक योग और प्रार्थना होगी। हर दिन चार प्राणायाम सत्र होंगे। सभी सांसद-विधायकों को 13 जून की रात को ही पचमढ़ी पहुंचने को कहा गया है।
प्रशिक्षण वर्ग में शिवप्रकाश सांसद-विधायकों को समन्वय का पाठ पढ़ाएंगे। इसमें उन्हें अन्य संगठनों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और स्वयं के परिवार के साथ तालमेल बिठाने और आपसी समन्वय बनाकर काम करने की सीख दी जाएगी। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के वकील रहे व केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव लोक व्यवहार और टाइम मैनेजमेंट का पाठ पढ़ाएंगे। भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह हमारा विचार व पंच प्रण पर बात करेंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा पार्टी की कार्यपद्धति से सांसद-विधायकों को अवगत कराएंगे।
प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह के व्याख्यान से होगी। शाह जनसंघ से भाजपा की विकास यात्रा के बारे में विस्तार से अपनी बात रखेंगे। पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल पार्टी के भविष्य की रणनीति और कार्य विस्तार की दृष्टि विषय पर अपनी बात रखेंगे। इस सत्र में सामाजिक और भौगोलिक चुनौतियों पर भी बात होगी। खासकर एस.सी. एस.टी. प्रभाव वाली विधानसभा और लोकसभा सीटों के समीकरणों पर तीन समानांतर सत्र होंगे। इस सत्र को प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह संबोधित करेंगे।
निर्वाचन क्षेत्र प्रबंधन, नवाचार और आगामी चुनौतियों को लेकर मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता, डिप्टी सी.एम. राजेंद्र शुक्ल और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक तीन अलग-अलग समूहों में बात रखेंगे। सोशल मीडिया और मीडिया में स्थानीय, क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विमर्श पर सांसद-विधायक कैसे बात करें, क्या बात करें और किन मुद्दों पर खामोश रहें, इस पर एक बड़ा सत्र होगा। इसे महाराष्ट्र के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े संबोधित करेंगे। सभी सत्रों में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मौजूद रहकर अपनी बात कहेंगे।
संगठन से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर में कुल तीन सत्र आयोजित किए जाएंगे. पहले सत्र में पार्टी की विचारधारा ‘हमारा विचार और पंच निष्ठा’ पर चर्चा होगी, जिसमें प्रदेश प्रभारी महेन्द्र सिंह और वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव मार्गदर्शन देंगे. दूसरे सत्र में बीजेपी की कार्यपद्धति पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और सांसद बंशीलाल गुर्जर जानकारी साझा करेंगे. तीसरे और अंतिम सत्र में स्वप्निल कुलकर्णी तथा प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी द्वारा पार्टी की शताब्दी वर्ष योजना और पंच परिवर्तन विषय पर प्रस्तुति दी जाएगी.
तीन ग्रुपों में बांटा जाएगा
दूसरे दिन के प्रशिक्षण में नेताओं को विधानसभा क्षेत्रों में प्रबंधन, चुनावी इनोवेशन और सदन में बेहतर भूमिका निभाने को लेकर प्रशिक्षित किया जाएगा. विधायकों और सांसदों को अनुभव के आधार पर तीन ग्रुपों में बांटा जाएगा. पहले ग्रुप में पहली और दूसरी बार के विधायक होंगे, जिन्हें सुधीर गुप्ता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा संबोधित करेंगे. दूसरे ग्रुप में वरिष्ठ विधायक होंगे, जिनसे उपमुख्यमंत्री डॉ. राजेन्द्र शुक्ला, विधायक प्रदीप लारिया और हरिशंकर खटीक संवाद करेंगे. तीसरे ग्रुप में राज्यसभा और लोकसभा सांसद होंगे, जिनसे केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक और राज्य मंत्री दुर्गादास उईके मार्गदर्शन करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी द्वारा 14 जून से पचमढ़ी में प्रारंभ होने वाले सांसदों एवं विधायकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग की तैयारियों को लेकर जिले में संगठन के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। भाजपा नेताओं ने प्रशिक्षण स्थल की तैयारियों का जायजा भी लिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता विजय दुबे,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संभाग प्रभारी पंकज जोशी,संभागीय प्रभारी श्रीमती सीमा सिंह,भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमति प्रीति शुक्ला,क्षेत्रीय विधायक ठाकुर दास नागवंशी,निवर्तमान जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, भाजपा नेता संदेश पुरोहित,संतोष पारिख,अभय प्रताप, विजय अटवाल,कमल धूत,प्रशांत हरने, मुकेश चंद्र मैना आदि प्रदेश व जिले के उन वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया,जिनको प्रशिक्षण वर्ग संयोजन की विभिन्न जिम्मेदारियां प्रदेश भाजपा संगठन द्वारा दी गई हैं। इन नेताओं ने प्रशिक्षण वर्ग की व्यवस्थाओं की विस्तृत रूप से समीक्षा की।
क्यों जरूरत पड़ी प्रशिक्षण वर्ग की
बता दें कि पिछले दिनों राज्य के मंत्री विजय शाह और उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा सार्वजनिक कार्यक्रमों में दिए गए बयान को लेकर पार्टी की काफी छीछालेदारी हुई। कई मामलों में पार्टी को बचाव की मुद्रा में आना पड़ा। इसी प्रकार कई फोरम पर विधायकों द्वारा दिए गए वक्तव्य से पार्टी को बैक फुट पर आना पड़ा।
माना जा रहा है कि इन सब बातों को देखते हुए और सांसदों और विधायकों को प्रशिक्षित करने की दृष्टि से यह प्रशिक्षण वर्ग विशेष तौर पर आयोजित किया गया है।