4 Killed in Road Accidents : रातभर में सड़क हादसों में 4 की मौत, मामले दर्ज!

606
Fire Accident
Road Accident

4 Killed in Road Accidents : रातभर में सड़क हादसों में 4 की मौत, मामले दर्ज!

Indore : रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हुई। पुलिस न सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा। इनमें से दो लोग पहले घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया था।

आजाद नगर इलाके में रामबख्श (35) पुत्र जोगेश्वर कनेरिया का शव जयराम तोलकांटे के यहां सोमवार सुबह 6 बजे के लगभग पड़ा मिला। पुलिसकर्मी सुबह शिव दर्शन नगर स्थित रामबख्श के घर पहुंचे तो पता चला कि वह रातभर से घर नहीं पहुंचा। इसके बाद भाई गणेश मौके पर पहुंचा और शव की शिनाख्त की। भाई के मुताबिक वह मजदूरी करता है। परिवार में 12 साल का बेटा और दो बेटियां व पत्नी है। रामबख्श मूल रूप से राजौरा गांव का रहने वाला है।

प्रॉपर्टी ब्रोकर की मौत
कनाड़िया इलाके में सड़क हादसे में घायल हुए प्रॉपर्टी ब्रोकर की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक वसीर (45) पुत्र मुंशी शेख को कनाड़िया ब्रिज के यहां पिछले शनिवार अज्ञात वाहन बाइक से जाते समय टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उसे एमवाय अस्पताल भेजा गया था यहां रविवार को उनकी मौत हो गई। उसके परिवार में उसके दो बेटे और पत्नी है। टक्कर मारने वाले वाहन की जानकारी नहीं मिली।

दो ने दुर्घटना के बाद दम तोड़ा
शिप्रा इलाके में रहने वाले बद्रीलाल पुत्र धन्नालाल निवासी राहुल गांधी नगर को डकाच्या में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। देर रात उपचार के दौरान बद्रीलाल की मौत हो गई। उन्हें परिचित विजय एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा। 70 साल के महेश पिता छोगालाल बीजलपुर को राजेन्द्र नगर में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में महेश की मौत हो गई।