
24 घंटे से सूरत में धधक उठी कपड़े की 800 दुकानें,करोड़ों का नुकसान !
सुरत ;गुजरात के सूरत शहर में एक कपड़ा बाजार 24 घंटे से आग की लपटों में धधक रहा है. चार मंजिला इस मार्केट में बुधवार सुबह 24 घंटे से भी कम समय में दूसरी बार आग लगी थी. अब यह पूरी इमारत आग की भट्ठी में तब्दील हो चुकी है. इस बिल्डिंग में 800 से ज्यादा दुकानें हैं लेकिन हालत ऐसी है कि फायर ब्रिगेड की टीम भी भीतर नहीं जा रही है. आपके मन में सवाल होगा कि दमकल कर्मी तो आग बुझाने के लिए प्रशिक्षित होते हैं तो वे बिल्डिंग के बाहर क्यों हैं?
चीफ फायर ऑफिसर बसंत कुमार पारिख ने बताया है कि लगातार आग धधकते रहने से बिल्डिंग के अंदर का तापमान काफी ज्यादा हो चुका है. अंदर काफी ज्यादा मटैरियल है इसलिए आग बुझाने में दिक्कत आ रही है. हमें कल सुबह 8 बजे पहली कॉल मिली थी. फिलहाल हम बिल्डिंग के स्ट्रक्चर की मजबूती को लेकर निश्चिंत नहीं है. यही वजह है कि हम हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं और बाहर से ही आग बुझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बताया है कि स्टोर का करीब 50 प्रतिशत हिस्सा आग में जल रहा है.
24 घंटे से 50 से ज्यादा गाड़ियां पानी डाल रहीं
बुधवार को चार मंजिला इमारत में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की करीब 50 गाड़ियां लगी हैं. दमकल कर्मियों की मानें तो ऐसा लगता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ऊपरी मंजिल में आग लगी. इमारत से धुएं का घना गुबार उठता नजर आ रहा था. ‘फेडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन’ के अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने कहा कि स्थिति गंभीर है. उन्होंने कहा, ‘अग्निशमन विभाग और पुलिस की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है लेकिन लपटें लगातार भड़क रही हैं. स्थिति गंभीर है. पूरे शहर से अग्निशमनकर्मी यहां पहुंच गए हैं और हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि स्थिति जल्द से जल्द नियंत्रण में आ जाए.’
#WATCH | Gujarat: Operation continues to douse the fire which broke out at a Textile store in Surat, earlier today. pic.twitter.com/4ezYJEiCoR
— ANI (@ANI) February 26, 2025
इससे पहले मंगलवार को इमारत के बेसमेंट में आग लगने से वहां मौजूद एक श्रमिक की दम घुटने से मौत हो गई थी. इमारत के बेसमेंट में कपड़े रखे हुए थे और आग पर कुछ घंटों में काबू पा लिया गया था.दुकानों में आग लगने की वजह से आसमान में धुएं का गुबार छा गया. इस भीषण आग में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है.इस आग को काबू करने के लिए दमकल की 50 से अधिक गाड़ियां लगाई गई थीं। इन सभी गाड़ियों ने चार से पांच चक्कर लगाए। वहीं आग को बुझाने के लिए करीब 200 दमकल कर्मियों को लगाया गया था। इन सभी कर्मचारियों ने अपनी जान पर खेल कर आग को काबू किया है।




