8वीं का छात्र स्कूल में कट्टा लेकर आया, प्रिंसिपल ने पुलिस को बुलाया, छात्र गिरफ्तार

कुछ दिनों पूर्व स्कूली छात्र ने गोली मारकर की थी प्रिंसिपल की हत्या

298

8वीं का छात्र स्कूल में कट्टा लेकर आया, प्रिंसिपल ने पुलिस को बुलाया, छात्र गिरफ्तार

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले में कक्षा 8वीं के स्कूली छात्र द्वारा स्कूल बैग में अवैध देशी कट्टा/हथियार लेकर आने का मामला सामने आया है जहां स्कूल में कट्टा लेकर आने से हड़कंप मच गया। छात्रों में अफरातफरी फैल गई और यहां-वहां भगदड़ मच गई।

मामले की जानकारी लगने पर स्कूल प्रशासन सतर्क और चौकन्ना हो गया और स्कूल प्रिंसिपल ने तत्काल पुलिस को सूचना देकर बुलाया। जहां पुलिस ने स्कूल में छात्र से 1 कट्टा जप्त किया और एक अन्य कट्टा अन्य स्थान से जप्त करते हुए छात्र को गिरफ्तार किया है।

मामला छतरपुर जिला मुख्यालय के शासकीय उच्चतर विद्यालय क्रमांक 2 का है। बता दें कि अभी कुछ ही दिन पूर्व छतरपुर के ही धमोरा स्कूल में स्कूली छात्र द्वारा अपने ही प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या करने की वारदात हुई थी।