Husband Jumps to Death : पत्नी ने फोन नहीं उठाया, पति ने कूदकर जान दी!
Indore : कोलकाता के रहने वाले एक कुक मंशा उर्फ मंशापड़ा दास रजक ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। रविवार रात को उसने पत्नी को दो बार फोन किया। पत्नी ने मोबाइल नहीं उठाया, फिर मैसेज किए तो उसका भी जवाब नहीं मिला, तो गुस्से में उसने चौथी मंजिल की बालकनी से छलांग लगा दी। सराफा पुलिस ने मामला जांच में ले लिया।
बताया गया कि करीब एक माह से गांव में ही था। दो दिन पहले ही वह इंदौर आया था। उसके दो बेटे भी हैं। जो पत्नी और परिवार के साथ कोलकाता में रहते हैं। मंशा ने सामान्य बातचीत में दोस्तों को बताया था कि पत्नी भी इंदौर आकर रहना चाहती थी। लेकिन वह लेकर नहीं आया। जिससे वह गुस्सा थी। पुलिस के मुताबिक मंशा का मोबाइल भी टूट गया है। परिवार को जानकारी दी गई है। मामले में जांच की जा रही है।
सराफा पुलिस के मुताबिक घटना रविवार रात करीब 11 बजे की है। यहां सांईनाथ बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर बंगाली कारीगरों के साथ रहने वाले मंशा उर्फ मंशापड़ा दास रजक ने चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। बंगाली कारीगर शानू ने बताया कि मंशा मूल रूप से कोलकाता का रहने वाला था। करीब डेढ़ साल से बंगाली कारीगरों के लिए खाना बनाने का काम करता था। उसने रात में पत्नी से बात करने के लिए फोन किया। लेकिन पत्नी ने मोबाइल रिसीव नहीं किया। इसके बाद उसने मैसेज भी भेजे। लेकिन उसके बाद भी पत्नी ने बात नहीं की। कुछ देर बाद वह दौड़ता हुआ बालकनी की तरफ गया और कूद गया।