देवरानी-जेठानी की मौत, जानिए वजह

612

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले की चंदला विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खड्डी मे देर रात एक हृदय विदारक घटना घटित हुई जिसमें पाल समाज के एक ही परिवार की दो महिलाएं (देवरानी, जेठानी) श्रीमती ज्ञान देवी पति सुरेश पाल, विद्या पति लक्ष्मी पाल को खेत से बैल गाड़ी में चारा ले जाते समय 11000 वोल्टेज के तार से करंट लग गया, जिससे उनकी असमय मृत्यु हो गई। जिनका गौरीहार चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाया गया है।

WhatsApp Image 2021 11 12 at 9.22.10 AM

जहां क्षेत्रीय विधायक राजेश प्रजापति ने परिवार जनों से मिला उनका दुख बांटने का प्रयास किया व परिवार की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। जे.ई.विद्युत विभाग, पंचायत सचिव, पंचायत समन्वय अधिकारी को तत्काल शासन द्वारा प्रदाय लाभों को पीड़ित परिवार को दिए जाने के निर्देश दिए।