Love Jihad : मुस्लिम युवक के साथ हिंदू युवती के लापता होने पर खाचरौद थाने का घेराव!

5377

Love Jihad : मुस्लिम युवक के साथ हिंदू युवती के लापता होने पर खाचरौद थाने का घेराव!

VDO : युवती ने वीडियो जारी कर कहा कि मैं अपनी मर्जी से सादिक के साथ आई!

Khachroud (Ujjain) : नजदीकी ग्राम चापानेर की धाकड़ समाज की 21 वर्षीय युवती राधा धाकड़ गुरुवार से लापता है। वह गाँव ड़ोडिया के दो बच्चों के पिता 24 वर्षीय सादिक के साथ कहीं चली गई। युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके कहा कि वो किसी के बहकावे में घर से नहीं भागी, बल्कि अपनी मर्जी से सादिक के साथ आई है। वह सादिक से बहुत प्यार करती है और उससे ही शादी करेगी। उसने पुलिस प्रशासन अपील की है कि सादिक के परिवार को कोई हानि नहीं होना चाहिए।

इसके बाद लव जिहाद के इस मामले में सैकड़ों लोगों ने पुराने बस स्टेंड से नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकाला। थाने का घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीओपी आकांक्षा बछोटे, एसडीएम नेहा साहू तथा थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया को ज्ञापन सौंपा। पुलिस थाने पर ज्ञापन देने से पूर्व योगेश वैरागी (बंटी) के संचालन में ज्ञापन का वाचक अखिलेश राठौड़ ने किया।

आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बुलडोजर एक्शन लेने की मांग हिंदू जागरण मंच, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, समाज प्रमुख एवं समस्त हिंदू समाज के वक्ता भंवरलाल अटोलिया, गोपाल पाटीदार, रमेश खमोरिया, राहुल गुल्या, दयाराम धाकड़ ने की।