
Be Careful: नौकरानी ने गिलास में किया पेशाब और फिर बर्तन में छिड़का, CCTV में कैद घटना !
बिजनौर जिले के नगीना शहर के एक व्यापारी के यहां एक बुजुर्ग महिला पिछले करीब 10 सालों से काम करती है। पिछले कुछ दिनों से नौकरानी की हरकतें घरवालों को अजीब लग रही थीं। घर की एक महिला ने नौकरानी को बिना बताए रसोई में एक सीसीटीवी कैमरा लगा दिया।
बुधवार दोपहर को नौकरानी रसोई में काम कर रही थी। वह बर्तन धो रही थी, तभी उसने एक गिलास में पेशाब किया और फिर धुले हुए रखे बर्तन में छिड़क दिया। नौकरानी जब काम करके चली गई तो घरवालों ने सीसीटीवी चेक किया तो उनके होश उड़ गए। सीसीटीवी कैमरे में नौकरानी की पूरी हरकत कैद हो गई। शाम को नौकरानी जब काम करने घर पहुंची तो उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा।
पुलिस के अनुसार, महिला से पूछताछ की गई तो उसने अपनी गलती मान ली और कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। महिला का शांतिभंग में चालान कर दिया गया है।
पिछले साल गाजियाबाद में भी ऐसा मामला आया था
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके की एक सोसाइटी में रहने वाला रियल एस्टेट कारोबारी का परिवार गंभीर रूप से बीमार हो गया था। जब परिजनों की तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो उनको खाने में गड़बड़ी की आशंका हुई। उन्होंने रसोई और घर के अन्य हिस्सों में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। कैमरे में जो कैद हुआ, वह देखकर सबके होश उड़ गए थे। मेड अपने पेशाब से खाना बनाती थी। मेड पर परिजनों ने केस दर्ज कराया था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना का वीडियो घर के ही एक सदस्य द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया. लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई इसे अमानवीय हरकत बता रहा है तो कोई इसे मानसिक विकृति से जोड़कर देख रहा है.





