Nikita Loadhi Found : गैरतगंज की निकिता 10 दिन बाद पंजाब में मनीष के साथ मिली, दोनों ने शादी कर ली!

घर से कॉलेज की फीस जमा करने निकली और प्रेमी के साथ लापता हो गई! 

711

Nikita Loadhi Found : गैरतगंज की निकिता 10 दिन बाद पंजाब में मनीष के साथ मिली, दोनों ने शादी कर ली!

Gairatganj (Raisen) : कॉलेज की फीस जमा करने गई 18 साल की छात्रा निकिता लोधी 10 दिन बाद पंजाब के संगरूर में प्रेमी मनीष के साथ मिली। दोनों ने शादी भी कर ली। निकिता के गायब होने से परिवार और पुलिस की नींद उड़ गई थी। लेकिन, निकिता के मिलने के साथ ही इस कहानी में एक मजेदार ट्विस्ट भी आया, जब पता चला कि निकिता ने अपने प्रेमी के साथ पंजाब में शादी रचा ली थी।

18 अगस्त को रायसेन के गैरतगंज की रहने वाली निकिता लोधी अपने घर से कॉलेज की फीस जमा करने के लिए निकली थी। पास के कंप्यूटर शॉप पर जाने के बाद वह लापता हो गई। परिजनों ने आसपास के इलाकों में खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। हताश परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की और मुख्यमंत्री मोहन यादव और डीजीपी से मदद की गुहार लगाई।

पंजाब में मिला सुराग

रायसेन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स की जांच शुरू की। शुरुआती जांच में निकिता की लोकेशन कभी पंजाब, तो कभी तेलंगाना के हैदराबाद में दिख रही थी, जिसने रहस्य को और गहरा दिया। आखिरकार, पुलिस को पंजाब के संगरूर जिले से पुख्ता जानकारी मिली। एक टीम निकिता के परिजनों के साथ पंजाब रवाना हुई।


 Aayushi Returned After Getting Married : शादी करके घर लौटी इंदौर से लापता आयुषी तिवारी, भागकर मंदसौर में रही!


ऐसे हुआ प्रेम कहानी का खुलासा

28 अगस्त की शाम 7 बजे, रायसेन पुलिस ने संगरूर में निकिता को बरामद किया। चौंकाने वाली बात यह थी कि निकिता अपने प्रेमी मनीष के साथ थी, जिससे उसने पंजाब के एक मंदिर में शादी कर ली थी। मनीष रायसेन में हार्वेस्टर चलाने का काम करता था और उसी दौरान दोनों का परिचय हुआ। पुलिस के अनुसार, निकिता अपनी मर्जी से मनीष के साथ गई थी और दोनों ने पंजाब पुलिस से सुरक्षा के लिए आवेदन भी किया था। निकिता को सकुशल बरामद करने के बाद पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली। निकिता अब अपने परिवार के साथ रायसेन लौट आई।