विशाल फिटनेस सेंटर बना लव जिहाद का अड्डा, पुलिस ने ट्रेनर को जेल भेजा

981

विशाल फिटनेस सेंटर बना लव जिहाद का अड्डा, पुलिस ने ट्रेनर को जेल भेजा

भोपाल: राजधानी का विशाल फिटनेस सेंटर अब लव जिहाद का अड्डा बन गया है। इसका खुलासा कल दोपहर में एक होटल से हिंदू युवती के साथ मुस्लिम ट्रेनर के पकड़े जाने के बाद हुआ है। ये ट्रेनर और हिंदू युवती की मुलाकात जिम में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। पुलिस ने कल दोपहर में पकड़े गए जिम ट्रेनर के खिलाफ प्रतिबांधात्मक कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक कल दोपहर में हिंदू संगठनों को खबर मिली थी कि मजहर नामक युवक हिंदू लड़की को लेकर होटल में पहुंचा है। यह खबर मिलते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता होटल पहुंचे और युवक को पकड़ लिया। जहां उसके साथ जमकर मारपीट की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जांच में सामने आया कि आरोपी मजहर, विशाल फिटनेस सेंटर में जिम ट्रेनर है। वह विशाल फिटनेस सेंटर के जेके रोड स्थित सेंटर में ट्रेनर था।

हबीबगंज थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया कि युवक से पूछताछ  की गई थी, और दोनों ने अलग-अलग कमरे लिए थे। आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है।

*विशाल फिटनेस सेंटर में ज्यादातर ट्रेनर मुस्लिम*
पुलिस सूत्रों ने बताया कि विशाल फिटनेस सेंटर के अधिकांश जिम ट्रेनर मुस्लिम ही हैं। इसके बावजूद भी उन ट्रेनरों पर जिम संचालक विशाल द्वारा किसी तरह की निगरानी नहीं रखी जाती। जबकि सांसद आलोक शर्मा जिम और क्लब हाउस में मुस्लिम जिम ट्रेनरों को लेकर अपनी आपत्ति जता चुके हैं। इसके बावजूद भी जिम संचालक निगरानी नहीं करते। बताया जाता है कि यह युवती लंबे समय से जिम ट्रेनर मजहर के संपर्क में थी, और दोनों एक दूसरे से कई बार होटलों में मिल चुके हैं।

*सेंटर के फुटेज चैक कर सकती पुलिस*
हिंदू संगठनों की आपत्ति के बाद पुलिस अब विशाल फिटनेस सेंटर के सभी सेंटरों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक करेगी। बताया जाता है कि सेंटर में काम करने वाले जिम ट्रेनरों को भी वेरिफिकेशन नहीं कराया गया है। इसलिए पुलिस प्रशासन सेंटर के संचालक के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। क्योंकि इस संबंध में पुलिस प्रशासन कई गाइडलाइन जारी कर चुका है। जिस पर जिम संचालक ने अपने किसी भी कर्मचारी पुलिस को नहीं दी।