भारत को नशे की गर्त में भेजने की तालीबानी साज़िश बेनक़ाब, टेल्कम पाउडर के नाम पर लाई जा रही 9000 करोड़ की हेरोइन पकड़ी गई

897

Mumbai: अफगानिस्तान में तालिबान अब असली रूप में आने लगा है। अब ड्रग्स का धंधा भी वहां तेज हो गया है। गुजरात के कच्छ में स्थित मुंद्रा पोर्ट पर हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी गई है। इस ड्रग्स की कीमत करीब 9000 करोड़ रुपये बताई जा रही है। दो कंटेनर्स में करीब 3000 किलो हेराइन मिली है। अवैध ड्रग्स के साथ दो लोगों को भी अरेस्ट किया गया है।आशंका है कि इस पूरी तस्करी के पीछे तालीबान से जुड़े लोगों का हाथ है।

पोर्ट के मालिक हैं गौतम अडानी
मुंद्रा पोर्ट का मालिकाना हक अडानी पोर्ट के पास है। अडानी पोर्ट उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी है। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) और कस्टम के ऑपरेशन में हेरोइन की बरामदगी हुई है। कस्टम ने हेरोइन को जब्त कर लिया है।

टेल्कम पाउडर बताकर हेरोइन लाया गया
जांच एजेंसियों की मानें तो इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन ड्रग्स को टेल्कम पाउडर बताकर यहां लाया गया था। हेरोइन को टेल्कम बताकर आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित एक कंपनी ने इम्पोर्ट किया था। आयात करने वाली विजयवाड़ा की कंपनी ने मंगाई गई खेप को टेल्कम पाउडर घोषित किया था। इसे अफगानिस्तान के कंधार से हसन हुसैन लिमिटेड ने एक्सपोर्ट किया था। डीआरआई ने कंपनी सहित उसके नेटवर्क के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।