Ambedkar Statue Damaged: अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, आक्रोश,प्रशासन ने कहा- मूर्ति को वापस दुरुस्त कर लगवा दिया जाएगा

736

Ambedkar Statue Damaged: अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, आक्रोश,प्रशासन ने कहा- मूर्ति को वापस दुरुस्त कर लगवा दिया जाएगा

 

दमोह -दमोह जिले में पटेरा ब्लॉक के कोटा ग्राम में रात्रि में कुछ असामाजिक तत्वों ने पंचायत भवन के सामने लगी अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया है जिसकी जानकारी लगने पर ग्राम में रोष व्याप्त है। रात्रि में कुछ सामाजिक तत्वों ने अंबेडकर की प्रतिमा के एक हाथ को क्षतिग्रस्त कर दिया। यह प्रतिमा पंचायत भवन के सामने लगी हुई है।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए व्यापक पुलिस व्यवस्था की गई है ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो पाए। मौके पर पुलिस की व्यापक व्यवस्था है और लोगों को समझाएं दी जा रही है।

इस संबंध में दमोह के एसपी ने कहा कि थाना पटेरा ग्राम कोटा में अंबेडकर जी की मूर्ति को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हानि पहुंचाई गई है। इस संबंध में थाना पटेरा में एफआईआर दर्ज की जा रही है। मौके पर फिंगर प्रिंटिंग और डॉग स्क्वायड भी रवाना किया गया है।

प्रशासन द्वारा आश्वस्त किया गया है की मूर्ति को वापस से दुरुस्त करके लगवा दिया जाएगा। क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की गई है।