Auto Recharge Facility: फास्टैग यूजर्स को RBI ने दी खुशखबरी, टोल नाकों पर बैलेंस खत्म होते ही होगा ऑटो रिचार्ज

294
Auto Recharge Facility

Auto Recharge Facility: फास्टैग यूजर्स को RBI ने दी खुशखबरी, टोल नाकों पर बैलेंस खत्म होते ही होगा ऑटो रिचार्ज

नई दिल्ली। फास्टैग यूजर्स को RBI ने खुशखबरी दी है। टोल नाकों पर बैलेंस खत्म होते ही फास्टैग ऑटो रिचार्ज होगा। इसके लिए RBI ने नियमों में बदलाव किया है।

बता दे कि कई बार ऐसा होता है कि घर से निकलते हैं और टोल प्लाजा पर पहुंचते हैं, तो पता चलता है कि फास्टैग ब्लैक लिस्टेड हैं। ऐसा तब होता है जब फास्टैग का बैलेंस खत्म हो चुका होता है। ऐसे में वाहन चालकों को दोगुना टोल टैक्स चुकाना पड़ता है लेकिन अब इसकी नौबत नहीं आएगी, क्योंकि वाहन चालकों को होने वाली इस परेशानी का हल RBI ने एक आदेश के साथ निकाल दिया है नये नियम की वजह से अब मध्य प्रदेश के टोल नाकों पर फास्टैग यूजर्स को बार-बार रिचार्ज के झंझट में नहीं पड़ना होगा।

ऑटो रिचार्ज फैसिलिटी को RBI की मंजूरी

असल में भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार, 22 अगस्त के दिन ई-मेंडेट फ्रेमवर्क में कुछ बदलाव किए हैं। ई-मेनडेट फ्रेम वर्क में अपडेट करते हुए NCMC यानी नेशनल कोमन मोबिलिटी कार्ड और फास्टैग में ऑटो रिचार्ज फैसिलिटी को मंजूरी दे दी है। जिसका मतलब है कि अगर आपके फास्टैग यानि नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड में बैलेंस खत्म भी हो जाता है तब भी आपके बैंक अकाउंट से खुद ब खुद कुछ अमाउंट आपके फास्टैग वॉलेट में जमा हो जाएगा इस संबंध में RBI ने सभी भारतीय बैंकों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

WhatsApp Image 2024 08 26 at 15.01.36

बैलेंस कम होते ही बैंक भेज देगा वॉलेट में पैसा

RBI के इस नियम की वजह से अब फास्टैग यूजर्स को टोल पर बैलेंस खत्म होने की परेशानी से नहीं उलझना पड़ेगा साथ ही बार-बार रिचार्ज का झंझट भी खत्म हो जाएगा जब भी आपके fastage का बैलेंस कम होगा तो आपका बैंक अकाउंट उसके वॉलेट में रुपय ट्रांसफर कर देगा इसके लिए आपको बैंक जाकर या अकाउंट लॉगिन करने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी।

क्या होगा इसका फायदा

RBI के इस नियम से वाहन चालकों को फास्टैग या नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के रीचार्ज में बर्बाद होने वाले समय की बचत होगी यूजर्स को न तो लो बैलेंस की फिक्र होगी और टोल टैक्स भरना भी आसान हो जाएगा क्योंकि यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑटोमेटिक होगी बस इसके लिए आपको अपने बैंक में जाकर इस सर्विस को ऐक्टिवेट कराना होगा।

Letter to CM for Cooperation : महू-सनावद आमान परिवर्तन में वन अधिकारी का रवैया असहयोग वाला!