Badwani News: पत्नी ने ही कर दी थी पति की हत्या

1265

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी-पत्नी ने ही कर दी थी पति की हत्या, दानोद में घर मे मृत मिले सुरेश भिलाल की हत्या का पुलिस ने 4 घंटे में किया खुलासा, आरोपी पत्नी हिरासत में

बड़वानी- 19 अप्रैल को राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दानोद में खुद के घर मे सुरेश नामक व्यक्ति मृत अवस्था मे मिला था और पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की विवेचना करते हुए मृतक की पत्नी धनी बाई को हिरासत में लिया है।

पुलिस के अनुसार सुरेश की मौत की सूचना पर पहुँची पुलिस को मृतक की पत्नी गुमराह कर रही थी और बताया कि सुबह ही वह मजदूरी करने चली गई थी। उसे कोई जानकारी नहीं है लेकिन मृतक की मौत 8 से 10 घंटे पहले हुई थी जिसको लेकर पुलिस ने जब धनी बाई से सख्ती से पूछताछ की तो वो टूट गई और उसने बताया कि उसका पति आये दिन शराब पीकर मारपीट करता था जिससे तंग आकर उसने धारदार दराती से उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लिया है। एसपी बड़वानी ने उक्त मामले में पुलिस टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है|

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, तेरसिंह बघेल (एसडीओपी)-