Bajarbattu Sammelan : कैलाश विजयवर्गीय बने चाचा चौधरी और जीतू जिराती दिखे साबू के भेष में!

बजरबट्टू सम्मेलन में इस बार कुछ खास ही रंगत रही!

1072
Bajarbattu Sammelan

Bajarbattu Sammelan : कैलाश विजयवर्गीय बने चाचा चौधरी और जीतू जिराती दिखे साबू के भेष में!

Indore : रंगपंचमी के दिन पहले 11 मार्च की रात छोटा गणपति मंदिर मल्हारगंज पर अखिल भारतीय बजरबट्टू हास्य कवि सम्मेलन हुआ। इस अवसर पर सेठ चुन्नीलाल धर्मशाला खूजरी बाजार से शोभायात्रा निकाली गई। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय चाचा चौधरी के वेश में शामिल हुए। वहीं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती साबू बने दिखाई दिए।

IMG 20230312 WA0022

इस साल इस सम्मेलन के लिए एक विशेष प्रतियोगिता रखी गई थी। इसमें कैलाश विजयवर्गीय क्या बनकर आयोजन में शामिल होंगे, बताने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए प्रथम पुरस्कार एक लाख 50 हजार, द्वितीय पुरस्कार एक लाख और तृतीय पुरस्कार 50 हजार रुपए रखा गया। यात्रा मार्ग में 150 मंचों से यात्रा का स्वागत किया गया।

 

Land For Job Scam: छापों में क्या-क्या मिला? ED के खुलासे से राजनीति में आएगा भूचाल! 

What claims was made by the wife of Satish Kaushik’s friend-15 करोड़ का झगड़ा, हत्या की थी प्लानिंग 

माधुरी दीक्षित की मां का निधन, आज मुंबई में होगा अंतिम संस्कार