
Big Action of Central GST Team : रायपुर में मोबाइल कारोबार से जुड़ी 3 कंपनियों पर छापा, करोड़ों रुपए के GST चोरी का आरोप
रायपुर: Big Action of Central GST Team: रायपुर में मोबाइल कारोबार से जुड़ी 3 कंपनियों पर छापा, करोड़ों रुपए के GST चोरी का आरोप
Central GST टीम ने राजधानी रायपुर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मोबाइल कारोबार से जुड़ी तीन कंपनियों पर टीम ने छापामार कार्रवाई की हैं। इन कंपनियों पर आरोप हैं कि फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का उपयोग कर करोड़ों रुपये की GST चोरी की है।
सूत्रों के अनुसार, ये कंपनियां फरीदाबाद स्थित मेसर्स बालाजी मोबाइल एडिशन से जुड़े एक नेटवर्क के माध्यम से फर्जी बिलिंग और ITC घोटाले में संलिप्त पाई गईं। जांच में सामने आया कि तीनों कंपनियों ने बालाजी मोबाइल एडिशन के फर्जी चालानों के आधार पर लगभग 4 करोड़ रुपये का अवैध ITC लिया।
अब तक इनमें से 98 लाख रुपये की राशि डीआरसी-03 के जरिए जमा कराई जा चुकी है, जबकि बाकी बकाया टैक्स, ब्याज और जुर्माना चुकाने का आश्वासन कंपनियों ने दिया है।
यह कार्रवाई सेंट्रल जीएसटी के प्रिंसिपल कमिश्नर पराग बोलकर, जॉइंट कमिश्नर बी.एन. संदीप और असिस्टेंट कमिश्नर मिर्जा शाहिद बेग के निर्देशन में की गई। करीब 10 अधिकारियों की टीम ने छापेमारी के दौरान जरूरी दस्तावेज और साक्ष्य जब्त किए हैं।





