
BJP President Election: MP में 6 जिलों के भाजपा अध्यक्ष की घोषणा होगी आज, इंदौर, नरसिंहपुर जिला अध्यक्ष का पेंच सुलझा
भोपाल. भाजपा के जिला अध्यक्षों के नियुक्ति का काम शुक्रवार को पूरा हो जाएगा। गुरुवार को पार्टी ने 9 और जिलों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी थी। पिछले चार दिनों में भाजपा ने 56 जिलों के अध्यक्ष बना दिए हैं। अब इंदौर शहर, ग्रामीण सहित नरसिंहपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और छिंदवाड़ा जिलों के अध्यक्ष का मामला अटका हुआ है। इन जिलों में फंसा पेंच रात में ही सुलझा लिया गया और यहां के वरिष्ठ नेताओं के समन्वय के बाद शुक्रवार को इन जिलों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी।
गुरुवार को यह संभावना था कि भाजपा अपने सभी बचे हुए जिलों के अध्यक्षों का ऐलान कर देगी, लेकिन उसमें 9 जिलों के ही अध्यक्षों की घोषणा की। इसके बाद देर रात में यह मशक्कत चलती रही कि इंदौर शहर, इंदौर ग्रामीण, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और छिंदवाड़ा जिलों के अध्यक्षों का भी ऐलान कर दिया जाए, लेकिन रात में इन जिलों में निर्णय नहीं हो सका।
इसके बाद सुबह फिर से कवायद शुरू हुई तो जल्द ही इन जिलों को लेकर सभी नेताओं के बीच में समन्वय बन गया और यह तय कर दिया गया कि किसे जिला अध्यक्ष नियुक्त करना है। इसके बाद अब यह बताया जा रहा है कि किसी भी वक्त इन जिलों के अध्यक्षों की घोषणा की जा सकती है। गौरतलब है कि इंदौर जिले से वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आते हैं, जबकि नरसिंहपुर से वरिष्ठ मंत्री प्रहलाद पटेल हैं। वहीं टीकमगढ़, निवाड़ी जिले से केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक आते हैं।