Blind Murder : दीपावली के दिन युवक की हत्या करने वाले 5 आरोपी पकड़ाए, 2 आरोपी फरार!

988

Blind Murder : दीपावली के दिन युवक की हत्या करने वाले 5 आरोपी पकड़ाए, 2 आरोपी फरार!

Ratlam : जिले के सैलाना में दीपावली के दिन गोधुलिया तालाब के पास 1 युवक की लाश मिली थी। पुलिस ने मिली युवक की लाश के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। तालाब के पास मिली लाश मणीलाल (32) पिता शंभुजी मईड़ा निवासी रामपुरिया थाना सरवन की थी और उसके साथ चोरी की शंका में 7 लोगों ने बेरहमी से मारपीट की थी। मारपीट में आई चोटों से मणिलाल की मौत हो गई थी। आरोपियों द्वारा मृतक के साथ फतेहगढ़ मगरा स्थित सुजलोन कम्पनी के सीएमएस कार्यालय पर मारपीट की थी और बाद में उसे अचेतावस्था में गोधुलिया तालाब के पास छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने हत्या में शामिल 5 आरोपियों को पकड़ लिया है जबकि 2 आरोपी फरार हैं।

मंगलवार को पुराने पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी अमित कुमार ने इस अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए बताया कि 31 अक्टूबर को सैलाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गोधुलिया तालाब के पास नगर निगम की कुर्सी पर 1 युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। मृतक की पहचान मणिलाल पिता शंभुजी निवासी रामपुरिया के रूप में हुई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया था।

WhatsApp Image 2024 11 05 at 17.05.59 1

हत्या का निकला मामला!

एसपी अमित कुमार ने बताया कि जांच में मृतक के शरीर एवं सिर पर चोट के निशान मिले थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हुई थी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए थे और वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर अपनी जांच को आगे बढ़ाया। पुलिस की जांच में सामने आया कि रतलाम औधोगिक क्षेत्र थाने के फतेहगढ़ मगरा स्थित विंड एनर्जी कंपनी के सीएमएस कार्यालय में चोरी की शंका में मृत युवक के साथ कंपनी के गार्ड, सुपरवाइजर, ड्राइवर द्वारा घटना के दिन बेरहमी से मारपीट की गई थी। आरोपियों ने मृतक मणिलाल को चोरी की शंका में पकड़ा था और उसके साथ मार-पीट की थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

घटना के साक्ष्य छुपाने और घटना स्थल को छुपाने को लेकर हत्यारे बाद में कंपनी के बोलेरो वाहन से शव को गोधुलिया तालाब ले गए थे और वहां 1 कुर्सी पर बिठाकर भाग गए।

5 आरोपी पकड़ाए!

पुलिस ने इस मामले में विंड एनर्जी कंपनी में कार्यरत जगदीश (38) पिता बाबू, डहरजी (35) पिता हकरु, जुझार (40) पिता लूना, रामसिंह 45 पिता मणजी, कन्हैयालाल (49) पिता कोदरजी को गिरफ्तार किया है। मामले में 2 और आरोपी संतोष पिता नाथुजी और जुझार पिता हरिश्चंद्र फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

आरोपियों को पकड़ने में सैलाना थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह खलाटे, एएसआई हितेन्द्र सिंह परिहार, औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी वीडी जोशी, एसआई राइसिंह परमार, एएसआई अजमेर सिंह भूरिया, प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह राठौड़, राधुसिंह भिड़े, रितेश पाटीदार, धीरज गावडे, आरक्षक दुर्गालाल गुजराती एवं पवन मेहता की भूमिका रही।