Brother Murders Brother: केंद्रीय मंत्री के भांजे की हत्या, 2 भाइयों के बीच गोलीबारी,1 की मौत, मां और भाई गंभीर घायल, मचा हड़कंप 

294
Brother Murders Brother

Brother Murders Brother: केंद्रीय मंत्री के भांजे की हत्या, 2 भाइयों के बीच गोलीबारी, 1 की मौत, मां और भाई गंभीर घायल, मचा हड़कंप 

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल भागलपुर के नवगछिया में आपसी विवाद में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की मौत हो गयी है. भागलपुर के नवगछिया में जगतपुर में भाइयों के बीच हुई गोलीबारी में एक की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए.

मृतक की पहचान विश्वजीत के रूप में हुई है. वहीं घायलों में जयजीत और उसकी मां शामिल हैं. बताया जा रहा है कि मृतक केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजे थे.

IMG 20250320 WA0059

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को नित्यानंद राय के भांजे विश्वजीत का उनके परिवार के साथ पानी के मामले को लेकर विवाद हुआ था. धीरे-धीरे यह विवाद बढ़ गया और बात गोलीबारी तक जा पहुंची. गोलीबारी की इस घटना में विश्वजीत की मौत हो गयी है, वहीं उनकी मां और भाई जयजीत गंभीर रूप से घायल हो गए है. जानकारी के अनुसार दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां जयजीत की हालत गंभीर बनी हुई है.

Also Read: Marriage While Playing Holi : भाई के ससुराल होली खेलने गए युवक ने साली की मांग भरी, घरवालों ने मंदिर में शादी करवा दी!

घटना के बाद मामले की जानकारी मिलते ही भागलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान पुलिस को स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि पानी के विवाद को लेकर परिवार के बीच विवाद बढ़ गया और बात फायरिंग तक पहुंच गयी. इस दौरान विश्वजीत की मौत हो गयी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.