Bus Accident : अहमदाबाद जा रही बस गुजरात में टकराई, 4 की मौत!

सड़क किनारे खड़ी ख़राब बस से जा टकराई!

1432

Bus Accident : अहमदाबाद जा रही बस गुजरात में टकराई, 4 की मौत!

Indore : अहमदाबाद जा रही ट्रेवल्स की बस गुजरात में दाहोद के पास दुर्घटना का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हुई। इस हादसे में 17 लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिली। हादसा तड़के 4 बजे दाहोद के पास हुआ।

बताया गया कि बस चालक सहित 4 लोगों की मौत हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा गोधरा-दाहोद हाईवे पर गढ़चुंंदरी गांव के पास हुआ। गजराज ट्रेवल्स की यह बस कल रात को इंदौर से अहमदाबाद के लिए निकली थी जिसका नंबर एआर 01/T 6915 है।

जानकारी के अनुसार मृतकों में दो बच्चे और एक महिला और एक पुरुष शामिल है। दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। यह भी पता चला कि यह बस मरम्‍मत के लिए सड़क के किनारे खड़ी एक अन्‍य बस से टकराई है।