

Cabinet Meeting: MP कैबिनेट की बैठक अभी 11:30 बजे से, पदोन्नति में आरक्षण नियम पर होगी चर्चा, 4 लाख कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए 9 साल बाद खुलेगा पदोन्नति का रास्ता
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में सुबह 11:30 बजे कैबिनेट की बैठक हो रही है।
पता चला है कि कैबिनेट की इस बैठक में मध्य प्रदेश में पदोन्नति में आरक्षण संबंधित नियमों को लागू करने संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इसके प्रारूप पर मुख्यमंत्री के साथ तमाम मंत्रियों ने सहमति दे दी है। पिछली कैबिनेट में इसका प्रेजेंटेशन भी हो चुका है। स्वयं मुख्यमंत्री इसका बारीकी से अध्ययन कर चुके हैं और परीक्षण का करवा भी कर लिया है । उसके बाद ही इसे अब इस कैबिनेट में लाया जा रहा है ।
माना जा रहा है कि कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। बता दें कि यदि प्रमोशन में आरक्षण नियम लागू हुआ तो प्रदेश के करीब चार लाख कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए 9 साल बाद पदोन्नति का रास्ता खुल जाएगा।