Cabinet Meeting Today: MP कैबिनेट की आज अपराह्न 3:00 बजे बैठक, वन पुनर्स्थापना नीति 2025 सहित कई प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी! 

जानिए नई लोक परिवहन नीति सहित और कौन-कौन से प्रस्ताव बैठक में रखे जाएंगे 

364
CM Mohan Yadav's VC

Cabinet Meeting Today: MP कैबिनेट की आज अपराह्न 3:00 बजे बैठक, वन पुनर्स्थापना नीति 2025 सहित कई प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी! 

 

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज अपराह्न 3:00 बजे मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में वन विभाग की वन पुनर्स्थापना नीति 2025 सहित कई प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। इसी बैठक में नई लोक परिवहन नीति को भी रखा जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज होने वाली राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की एनीमेशन विजुअल इफेक्ट्स गेमिंग (AVGC – XR) नीति 2025 को मंजूरी दी जा सकती है। बैठक में PMAV 2.0 का ड्राफ्ट भी रखा जा सकता है। इसमें रेंटल हाउसिंग की नई श्रेणी जोड़ी जा सकती है। इसके तहत कामकाजी महिलाओं, श्रमिकों, शहरी प्रवासियों,बेघर लोगों और छात्रों को किराए पर सस्ते आवास दिए जाएंगे। इससे वे महंगे इलाकों में रहने की मजबूरी से बच सकेंगे। अब अफॉर्डेबल हाउसिंग श्रेणी में सरकारी एजेंसियों के साथ निजी बिल्डर और डेवलपर भी आवास बना सकेंगे।