

मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को “भोज नर्मदा द्वार” का भूमि-पूजन करेंगे, राजधानी भोपाल को मिलेगा नया स्वरूप
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को प्रातः 10 बजे नर्मदापुरम, समरधा में “भोज नर्मदा द्वार” का भूमि-पूजन करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि प्रदेश की पहचान हमारे वीर शासकों से रही है। मध्यप्रदेश का गौरव रहे सम्राट विक्रमादित्य को आज भी न्यायप्रियता, पराक्रम और लोक कल्याण के लिये जाना जाता है। वहीं राजा भोज को महान शिक्षक और योद्धा के रूप में याद किया जाता है। ऐसे में हमारी सरकार ने तय किया है कि हमारे गौरवशाली अतीत को दुनिया के सामने लाने की आवश्यकता है। इसलिए राजधानी भोपाल के प्रमुख मार्गों पर राजा भोज, विक्रमादित्य जैसे महापुरूषों के नाम से द्वार बनाये जायेंगे, जिससे भोपाल और मध्यप्रदेश का गौरवशाली इतिहास हमें पुन: उसी दौर में ले जाये, जिससे मध्यप्रदेश और देश गौरवान्वित हुआ। इससे राजधानी भोपाल को नया स्वरूप भी मिलेगा।
*नीमच में स्थापित 10 मेगावॉट सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण*
मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को ही नीमच में स्थापित 10 मेगावॉट सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण भी करेंगे।