Chile-Argentina Earthquake: अर्जेंटीना और चिली में 7.4 तीव्रता का भूकंप ,सुनामी का अलर्ट जारी!

301

Chile-Argentina Earthquake: अर्जेंटीना और चिली में 7.4 तीव्रता का भूकंप ,सुनामी का अलर्ट जारी!

अर्जेटीना और चिली में शुक्रवार को जोरदार भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.4 मापी गई। भूकंप के झटके लगने की वजह से लोग दहशत में आ गए। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने बताया किचिली और अर्जेंटीना के दक्षिणी तटों पर शुक्रवार को 7.4 तीव्रता का भूकंप आया

दक्षिण अमेरिकी देशों अर्जेंटीना और चिली के समुद्री तटों के पास शुक्रवार को तेज भूकंप के झटके लगे हैं। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.4 मापी गई है। यह झटका समुद्र के अंदर आया, जिससे आसपास के इलाकों में भी हलचल महसूस की गई। यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र चिली और अर्जेंटीना के दक्षिणी किनारों के करीब समुद्र में था। अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।चिली के अधिकारियों ने देश के सुदूर दक्षिण में मैगलन जलडमरूमध्य (Strait of Magellan) के पूरे तटीय हिस्से के लिए निकासी अलर्ट जारी किया।

 

भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी, लेकिन कुछ देर बाद इसे हटा लिया गया। फिर भी तटीय इलाकों में लोग एहतियातन ऊंचे इलाकों की ओर जाने लगे। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, चिली के पुंटा एरेनास और अर्जेंटीना के रियो गालेगोस शहरों में भी कंपन महसूस हुए। चिली और अर्जेंटीना भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र में आते हैं, क्योंकि यह इलाका ‘रिंग ऑफ फायर’ (आग का घेरा) कहलाने वाले भूभाग में स्थित है, जहां धरती की टेक्टोनिक प्लेटें टकराती हैं और अक्सर भूकंप आते रहते हैं।

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच POK में आपातकाल जैसे हालात, पर्यटकों की एंट्री पर रोक और मदरसे हुए खाली