Youth’s Murderers Caught : युवक की हत्या कर देने वाले 3 नाबालिग सहित 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार!

753

Youth’s Murderers Caught : युवक की हत्या कर देने वाले 3 नाबालिग सहित 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार!

जानिए क्या है मामला!

Ratlam : शहर के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र के काला गोरा भेरू रोड स्थित हुसैनी नगर में 1 मई 25 की शाम 7.30 से 8 बजे मकान के पारिवारिक विवाद में धराड़ के 1 युवक महेश राठौर की हत्या कर दी गई थी। महेश अपने साडू भाई विशाल मालवीय के मकान के विवाद को सुलझाने विशाल के माता-पिता के पास रतलाम स्थित हुसैनी नगर में आया हुआ था। मामले को निपटाने के दौरान दोनों पक्षों में विवाद होने पर विशाल के माता-पिता की मदद करने आए रिश्तेदारों व दोस्तों ने मिलकर विशाल के साथ मार-पीट करते हुए हत्या कर दी गई थी। घटना पर थाना दीनदयाल नगर पर अपराध आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 344/25 धारा 103(1), 118(1) ,3(5)BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

मामले में थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया के नेतृत्व में थाना दीनदयाल नगर टीम द्वारा हत्या के आरोपी जितेंद्र (28) पिता भारत राठौड़ निवासी महेश नगर नयागांव, व तीन नाबालिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा 1 नाबालिक आरोपी से घटना में प्रयुक्त किया गया चाकू जप्त कर प्रकरण में धारा 25 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया गया। आरोपियों को पकड़ने में दीनदयाल नगर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार डंडोतिया, उप निरीक्षक देवीलाल पाटीदार, अंकलेश्वर, बिलरसिंह, दीपक सिंह की भूमिका रही।