CM@06.30 AM: CM शिवराज ने आज सुबह सबेरे बड़वानी और राजगढ़ के जिला कलेक्टरों से की चर्चा

761

CM@06.30 AM: CM शिवराज ने आज सुबह सबेरे बड़वानी और राजगढ़ के जिला कलेक्टरों से की चर्चा

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह ठीक 6:30 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बड़वानी और राजगढ़ जिलों के कलेक्टर से कर रहे है।


Read More..CM Shivraj Will Collect Toys For Children: मुख्यमंत्री बच्चों के खिलौने इकट्ठा करने 24 मई को हाथ ठेला लेकर निकलेंगे 


उन्होंने इन जिलों में सरकार की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रम, पेयजल समस्या सहित अन्य समस्याओं और गतिविधियों के बारे में अफसरों से फीडबैक लिया।