सरकार की पोल खोलने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देंगी ट्रेनिंग

429

सरकार की पोल खोलने के लिए कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देगी. 25 दिसंबर से ट्रेनिंग शुरु होगी. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि महंगाई के खिलाफ प्रदेश भर में शनिवार से जगह-जगह पदयात्रा निकाली जाएंगी.

भोपाल। महंगाई के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश भर में पदयात्रा निकालेगी. भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देगी. महंगाई को लेकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अमेठी में 18 दिसंबर को पदयात्रा निकालेंगे. इसी के समर्थन में मध्यप्रदेश में भी हर जिले के ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस पदयात्रा निकालेगी.

महंगाई के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी कांग्रेस

बीजेपी राज में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस अपनी आवाज बुलंद करेगी. मध्य प्रदेश में जन जागरण अभियान के प्रभारी और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रदेश भर में जगह-जगह पदयात्रा निकाली जाएंगी. इसके साथ ही आगामी 25 दिसंबर को मध्य प्रदेश के 18 जोन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी. इसमें हर विधानसभा क्षेत्र के 10 कार्यकर्ताओं को ट्रेंड किया जाएगा. यह कार्यकर्ता गांव तक पहुंच कर लोगों को ट्रेनिंग देंगे. उन्हें भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए तैयार करेंगे. ये ट्रेनिंग भोपाल ,जबलपुर, छिंदवाड़ा, झाबुआ ,इंदौर ,खरगोन ,ग्वालियर शिवपुरी ,अशोकनगर, सागर, पन्ना, उज्जैन, रतलाम, शहडोल, रीवा ,सीधी और होशंगाबाद में होगी.

महंगाई से ध्यान भटकाने की कोशिश

पीसी शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है. इसके लिए बीजेपी तरह-तरह के हथकंडे अपनाती है. कभी कोई Event करवाती है, तो कभी कुछ.