

Cyber Fraud Dens Busted : लखनऊ में 2 साइबर ठगी के अड्डे पकड़े गए, यहां से 9 को गिरफ्तार किया!
Lucknow : पुलिस ने मंगलवार को लखनऊ में एक फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा, जहां से साइबर ठग लोगों को कॉल करके फंसाते थे। पुलिस ने इस सेंटर से 5 महिलाओं समेत 9 को गिरफ्तार किया। कॉल सेंटर में पकड़े गए लोगों ने बताया कि वे लोगों की जानकारी नोएडा की एक आईटी कंपनी से खरीदते है।
जानकारी के अनुसार, कमिश्नरेट की दक्षिणी जोन सर्विलांस टीम ने बंथरा और सरोजनी नगर पुलिस की मदद से दो कॉल सेंटर पकड़े । पकड़े गए युवकों ने बताया कि नोएडा की आइटी कंपनी से डाटा खरीदकर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे।
पुलिस ने इस मामले में दोनों जगहों पर छापा मारकर कुल 9 लोगों को पकड़ा, जिसमें पांच महिलाएं और चार पुरुष हैं। अभी इनसे पूछताछ कर अन्य लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी।
इससे पहले पीजीआई थाना क्षेत्र से साइबर क्राइम टीम ने कॉल सेंटर पर छापा मारकर 15 लोगों की गिरफ्तारी की, जिसने अब तक 300 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है।