

Dangerous Stunts: एक शख्स ने तेजी से दौड़ते खूंखार सांड के ऊपर से बैकफ्लिप मारकर बचाई अपनी जान
सोशल मीडिया पर अक्सर स्टंट के वीडियो आपने भी देखे होंगे। लोग रील बनाने के लिए या पब्लिसिटी के लिए खतरों से खेलते रहते हैं। स्टंट देखने में रोमांचक लगता है, लेकिन इसमें जान जाने का भी खतरा रहता है. बैल बहुत ही ताकतवर और गुस्सैल जानवर होते हैं. जरा सी चूक किसी को गंभीर चोट पहुंचा सकती है. इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए. वीडियो में एक शख्स तेजी से दौड़ते हुए बैल की ओर बढ़ता है और ठीक उसी वक्त बैल भी पूरी रफ्तार से उसकी तरफ आता है. जैसे ही बैल उसके करीब पहुंचता है, शख्स ने गजब का बैलेंस दिखाते हुए बैकफ्लिप मारी और हवा में लहराते हुए बैल के ऊपर से कूद गया. यह नजारा किसी एक्शन फिल्म के स्टंट से कम नहीं था, लेकिन यह असल जिंदगी का कारनामा था.
रोंगटे खड़े करनेवाला स्टंट
वीडियो को देखकर हर किसी की सांसें थम गईं. आमतौर पर बैलों की लड़ाई या उनके सामने भागने वाले वी
डियो तो देखे जाते हैं, लेकिन इस तरह बैकफ्लिप मारकर बचना वाकई अद्भुत था. सोशल मीडिया पर लोग इसे एक साहसी कारनामा बता रहे हैं. कुछ लोगों को यह स्टंट खतरनाक भी लगा, क्योंकि जरा सी चूक होती तो जान पर बन सकती थी. इस वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है.
Man does a backflip over a charging bull pic.twitter.com/oRS7QhXbfT
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) February 23, 2025