Data Testing Instructions : रेगुलर और नॉन रेगुलर एम्प्लाई की डेटा एंट्री जांच जारी, डेटा टेस्टिंग के निर्देश भी दिए गए!

468

Data Testing Instructions : रेगुलर और नॉन रेगुलर एम्प्लाई की डेटा एंट्री जांच जारी, डेटा टेस्टिंग के निर्देश भी दिए गए!

स्टेट फाइनेंशियल इंटेलिजेंस सेल करती है पैसों के लेन-देन की मॉनिटरिंग, उसी ने पकड़ी गड़बड़ी!

Bhopal : प्रदेश में 45 हजार कर्मचारियों और अधिकारियों का 4 माह से वेतन नहीं निकाले जाने के मामले में राज्य सरकार ने कोषालय अधिकारियों को डेटा टेस्टिंग के निर्देश दिए हैं। इसका खुलासा एसएफआईसी (स्टेट फाइनेंशियल इंटेलिजेंस सेल) ने किया था, जिसके बाद सरकार सतर्क हुई और अब प्रदेश के नियमित और दैनिक वेतन भोगी, स्थायी,

संविदा व आउटसोर्स, नॉन रेगुलर कर्मचारियों के डेटा का परीक्षण आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर से किया जा रहा है।
आयुक्त कोष एवं लेखा द्वारा सभी कोषालय, आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को समय-समय पर पत्र लिखकर डेटा की पुष्टि के लिए निर्देश दिए हैं। आयुक्त कोष एवं लेखा कार्यालय के अंतर्गत एक राज्य वित्तीय इंटेलिजेंस सेल (एसएफआईसी) संचालित है जो नियमित अंतराल पर कोषालय के डेटा का एनालिसिस करता है। इसमें कर्मचारियों के वेतन आहरण की मॉनिटरिंग भी की जाती है। इस सेल द्वारा ऐसे 45 हजार कर्मचारियों के कर्मचारी कोड के डेटा का विश्लेषण किया गया जिनके पिछले चार महीनों से वेतन का आहरण कोषालय सॉफ्टवेयर से नहीं किया गया।

इसलिए ऐसे कर्मचारियों की डिटेल का सत्यापन कोषालय अधिकारियों के माध्यम से संबंधित डीडीओ से कराए जाने के लिए आयुक्त कोष एवं लेखा द्वारा निर्देश जारी किए गए। यह भी कहा गया कि यह एक निरंतर प्रक्रिया है जो समय-समय पर आयुक्त कोष एवं लेखा कार्यालय द्वारा की जाती है।