श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, अब तक तीन पूर्व चैंपियन को हरा चुके

वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की तीसरी जीत

430

श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, अब तक तीन पूर्व चैंपियन को हरा चुके

 

पुणेव: नडे विश्व कप 2023 के 30वें मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हरा दिया । पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए और अफगानिस्तान ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हार के साथ श्रीलंका के लिए आगे का रास्ता मुश्किल हो गया है। वहीं, अफगानिस्तान ने इंग्लैंड और पाकिस्तान के बाद श्रीलंका को भी हरा दिया है।

 

 

 

 

 

अफगानिस्तान ने पहले ही ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट गंवा दिया, उन्हें दिलशान मदुशंका ने बोल्ड किया। मदुशंका ने इब्राहिम जादरान को भी कैच आउट कराया।

पावरप्ले-1 में अफगानिस्तान की फिफ्टी

242 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले ही ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट गंवा दिया। गुरबाज खाता भी नहीं खोल सके। गुरबाज के बाद उतरे रहमत शाह ने इब्राहिम जादरान के साथ पारी आगे बढ़ाई। दोनों ने फिफ्टी पार्टनरशिप की और 10 ओवर में टीम का कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। 10 ओवर के बाद अफगानी टीम का स्कोर 50/1 रहा।

ओमरजई का अर्धशतक

हशमतुल्लाह शहीदी के बाद अजमतुल्लाह ओमरजई ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया । उन्होंने 50 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए। विश्व कप में यह उनका दूसरा अर्धशतक है। 43 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 223/3 था ।

 

शहीदी का अर्धशतक

हशमतुल्लाह शहीदी ने 67 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया । उन्होंने इस मैच में शानदार कप्तानी पारी खेली और अपनी टीम को जीत के करीब ले आए । विश्व कप में यह उनका चौथा अर्धशतक था ।

श्रीलंका से एक भी फिफ्टी नहीं लगी

पुणे के मैदान पर सोमवार को श्रीलंका की ओर से ओपनर पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए, जबकि कप्तान कुसल मेंडिस ने 39 रन की पारी खेली। सदीरा समरविक्रमा ने 36 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारुकी ने 4 विकेट लिए। मुजीब उर रहमान को 2 विकेट मिले।

मिडिल ओवर्स में अफगानिस्तान ने 3 विकेट लिए, 103 रन बने

पावरप्ले में शानदार शुरुआत करने के बाद अफगानिस्तानी बॉलर्स ने मिडिल ओवर्स में शानदार गेंदबाजी की। 11वें से 30 ओवर के बीच अफगानी गेंदबाजों ने 3 विकेट लिए और श्रीलंका को सिर्फ 103 रन बनाने दिए।

निसांका की 46 रन की पारी के बाद कोई बैटर टिक नहीं सका। सभी बल्लेबाज 40 से कम के स्कोर आउट हुए, हांलाकि कुसल मेंडिस ने पारी संभालने की कोशिश की। कप्तान ने पहले निसांका के साथ 62 रन की पार्टनरशिप की और फिर समरविक्रमा के साथ 50 रन जोड़े।अफगानिस्तान की ओर से 19वें ओवर में पेसर अजमतुल्लाह ओमरजई ने विकेट लिया और फिर स्पिनर मुजीब उर रहमान ने 28वें और 30वें ओवर में विकेट लेकर अफगानिस्तान की स्थिति मजबूत कर दी। मिडिल ओवर्स में श्रीलंका ने बैटिंग में डिफेंसिव अप्रोच दिखी।

पावरप्ले में दबाव में दिखे श्रीलंकाई बैटर्स

पावरप्ले में श्रीलंका की शुरुआत ठीक नहीं रही। टीम ने पहले 10 ओवर में सिर्फ 41 रन जोड़े। इस बीच 1 विकेट भी खो दिया। पावरप्ले में श्रीलंका के बल्लेबाज एक भी बड़ा ओवर निकालने में नाकाम रहे। बैटर्स ने 4.1 के रनरेट के साथ बल्लेबाजी की। पहले 5 ओवर में टीम ने 18 रन ही जोड़े।