Delhi Station Stampede: दिल्ली भगदड़ में बेटी खोने वाले पिता की रुला देने वाली व्यथा-‘मेरे सामने उसके सिर में घुस गई रॉड…’

293

Delhi Station Stampede: दिल्ली भगदड़ में बेटी खोने वाले पिता की रुला देने वाली व्यथा-‘मेरे सामने उसके सिर में घुस गई रॉड…’

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात दर्दनाक हादसा हुआ। स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ने से भगदड़ मच गई। हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक घायल हो गए हैं।

 इस दौरान अपनी 7 साल की बेटी को खो देने वाले एक पिता ने रुला देने वाली आपबीती शेयर की है। शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी थी। ट्रेन में सवार होने के लिए लोगों के बीच आपाधापी शुरू होने से भगदड़ मची थी। यूपी के प्रयागराज में 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन होना है। बच्ची के पिता ओपिल सिंह के अनुसार वे दिल्ली में मजदूरी करते हैं, उन लोगों को महाकुंभ में जाना था।

New Delhi Railway Station Stampede Reason Crowd Ran Towards Escalators and Doors, Mahakumbh News in Hindi

वे लोग 14 नंबर प्लेटफॉर्म पर उतरे थे, वहां बहुत ज्यादा भीड़ थी। उन्होंने परिवार से कहा था कि भीड़ ज्यादा है, चलो घर चलते हैं। बच्चों को लेकर जाने का फायदा नहीं है। यहां सोने के लिए भी जगह नहीं है, बच्चों को ले जाकर क्या करेंगे?एक समाचार पत्र की  रिपोर्ट के मुताबिक 45 साल के ओपिल सिंह ने बताया कि उनके पास प्रयागराज का कन्फर्म टिकट था। इस दौरान भारी भीड़ स्टेशन पर ट्रेन में सवार होने का इंतजार कर रही थी। नीचे उतरते समय 6 ही सीढ़ियां बची थीं कि एकदम भगदड़ के बीच बेटी का हाथ उनसे छूट गया।

 

एक साथ कम से कम 5-6 हजार लोग नीचे उतर रहे थे, जो एक के बाद एक ऊपर गिरते गए, किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। मेरे सामने 7 साल की बेटी रिया को सिर में रॉड घुस गई। उसका पूरा शरीर काला पड़ गया था, मौके पर ही मौत हो गई। वे लोग मूल रूप से यूपी के उन्नाव जिले के रहने वाले हैं। मेरे सामने बेटी ने दम तोड़ दिया। बेटी को बचाने के लिए वे लोग ऑटो में उसे अस्पताल लेकर गए थे। कोई एंबुलेंस भी नहीं मिली। रेलवे की ओर से कोई बंदोबस्त नहीं किए गए थे। हादसे के बाद किसी ने उनका मोबाइल और पर्स भी चोरी कर लिया।

New Delhi Stampede

किसी तरह दो कुलियों ने 100-100 रुपये देकर मदद की। कलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी बेटी को मृत घोषित कर दिया। अब सरकार ने 10 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। इससे मेरी बेटी तो वापस नहीं आ जाएगी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) हिमांशु उपाध्याय ने कहा कि घटना के समय पटना जाने वाली मगध एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी। वहीं, नई दिल्ली-जम्मू उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर खड़ी थी। अनाउंसमेंट किए जाने पर भगदड़ मची थी।