DEO Suspends Teacher: बच्चों के बेग पर सिर रख स्कूल में सोते हुए शिक्षक को किया निलंबित

689

DEO Suspends Teacher: बच्चों के बेग पर सिर रख स्कूल में सोते हुए शिक्षक को किया निलंबित

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: छतरपुर में स्कूल की क्लास में सोते हुए शिक्षक का मामला सामने आया है जहां यह फोटो/वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और जिला शिक्षा अधिकारी ने उक्त शिक्षक की निलंबित कर दिया है।

IMG 20250801 WA0010

दरअसल शिक्षक अरविंद सिंह प्राथमिक शिक्षक कांटी क्लास में बच्चों के बैग/बस्ते पर सिर रखकर सो रहे थे जिनका किसी ने वीडियो बना लिया जो कि वायरल हो गया है। वहीं उक्त मामले में स्कूल के बच्चों का कहना है कि सर जी अक्सर क्लास में सोते रहते हैं।

IMG 20250801 WA0011

जहां अब वीडियो वायरल होते ही जिला शिक्षा अधिकारी आरपी प्रजापति ने तीन सदस्यीय टीम का गठन करते हुए जांच कराई जहां अब जांच रिपोर्ट आते ही शिक्षक पर कार्यवाही हुई है।