उप सरपंच चुनाव: पंचों का आरोप नियमानुसार नही किया जा रहा है चुनाव, 9 पंचों ने किया मतदान का बहिष्कार

493

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- उप सरपंच चुनाव मामले में पंचों का आरोप नियमानुसार नही किया जा रहा है चुनाव 9 पंचों ने किया मतदान का बहिष्कार एसडीएम बोले नियमानुसार हो रहा है मतदान

बड़वानी: ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर आज ग्राम पंचायत सोन्दुल में उप सरपंच का निर्वाचन होना है जिसको लेकर पंच सुबह से ग्राम सोन्दुल में बैठे हैं लेकिन वहाँ न कोई अधिकारी है न कोई जवाबदार। निर्वाचित पंचों की मानें तो ग्राम पंचायत सचिव अपनी हठधर्मिता दिखाते हुए ग्राम पालिया में मतदान करवा रहा है जिसका पंच बहिष्कार कर रहे हैं।
सोंदुल में बैठे पंच दावा कर रहे हैं कि यहाँ फिलहाल 9 पंच उपस्थित हैं और बाकी भी आ रहे हैं। इनका कहना है अगर यहाँ मतदान नहीं हुआ तो हम उप सरपंच के निर्वाचन में शामिल न होकर बहिष्कार करेंगे।

वहीं इस मामले में एसडीएम घनश्याम धनगर से बात की तो उन्होंने मतदान नियमानुसार होना बताया। एसडीएम के अनुसार ग्राम पंचायत भवन ग्राम पालिया में है और ग्राम पंचायत में उप सरपंच का निर्वाचन पंचायत भवन में ही होना है जहाँ अभी 13 पंच पहुँचे हैं। नियमानुसार निर्वाचन होगा जो पंच विरोध कर आरोप लगा रहे हैं उनके आरोप निराधार है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, दीपक चौहान (ग्रामीण)-

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, मोहित पाटीदार (ग्रामीण)-

देखिये वीडियो: क्या कह रही हैं, करिश्मा बाई (ग्रामीण)-

 

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, जितेंद्र चौहान (सचिव)-

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, घनश्याम धनगर (एसडीएम)-