Dreamliner Controversy : ड्रीमलाइनर विमान की बैट्री से बनावट तक पर विवाद उठे, इसकी 2 साल तक उड़ानें भी रोकी गई!

855

Dreamliner Controversy : ड्रीमलाइनर विमान की बैट्री से बनावट तक पर विवाद उठे, इसकी 2 साल तक उड़ानें भी रोकी गई!

जानिए, इस विमान से जुड़े वे विवाद जिसकी वजह से इसकी तकनीकी खामियों पर उंगली उठती रही!

Ahmedabad : आज जिस विमान का अहमदाबाद में हादसा हुआ, उस ड्रीमलाइनर बोइंग विमान को लेकर कई बार विवाद उठे हैं। यह विमान कम ईंधन खर्च और आरामदायक यात्रा के लिए जाना जाता है। लेकिन, यही वजह है कि इस विमान में तकनीकि खामी आती है। ऐसे कई विवाद पिछले कुछ सालों में सामने आए, जिसने इस बोइंग विमान को सवालों के घेरे में ला दिया। बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान की बैट्री से बनावट तक विवाद है। बोइंग का 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अपनी फ्यूल एफिशिएंसी और आरामदायक सफर के लिए जाना जाता है। पर, इसकी सेफ्टी को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। इसमें खामियां सामने आने के बाद दुनियाभर में इसकी फ्लीट के उड़ान भरने पर 3 महीने के लिए रोक भी लगा दी गई थी।

वे विवाद जिस वजह से ड्रीमलाइनर पर उंगली उठी

● लीथियम आयन बैटरी: जनवरी 2013 में दो नए ड्रीमलाइनर 787-8 विमान जापान की दो एयरलाइन कंपनियों के बेड़े में शामिल किए गए थे। इनमें लगी लीथियम आयन (Li-Ion) बैटरी में आग लग गई। एक विमान में आग तब लगी जब वह बोस्टन के एयरपोर्ट पर पार्किंग में खड़ा था। दूसरा ड्रीमलाइनर उड़ान भर चुका था। आग लगने के चलते उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने 3 महीने के लिए सभी ड्रीमलाइनर विमानों की उड़ानों पर रोक लगा दी थी। फिर इसके बैटरी सिस्टम और बैटरी को इंजन की गर्मी से बचाने के तरीके में सुधार किया गया।

● मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट: विमान की बॉडी के जोड़ों में गैप की शिकायत को बोइंग ने सही माना था। 2020 से 2022 के दौरान ड्रीमलाइनर में कई बार मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट की खबरें आईं। यह एक वाइड-बॉडी पैसेंजर प्लेन है, जिसके हिस्से अलग बनते हैं, जिन्हें बाद में जोड़ा जाता है। इस दौरान कई विमानों में बॉडी के जोड़े गए हिस्सों में ज्यादा गैप की शिकायत आई। बॉडी में इस्तेमाल होने वाले कार्बन-फाइबर के हिस्सों को भी ठीक से नहीं जोड़ा गया था। बॉडी का झुकाव भी ठीक नहीं था। इस शिकायत के सामने आने के बाद बोइंग ने एयरलाइंस को ड्रीमलाइनर की डिलीवरी रोक दी। बोइंग ने माना था कि ड्रीमलाइनर की बनावट में कई तरह की गड़बड़ी थी।

● विमान के कई हिस्से सही नही जुड़े: ये ऐसी खामी थी, जिससे विमान के हवा में टूटने का खतरा महसूस हुआ। अप्रैल 2024 में बोइंग में काम करने वाले एक इंजीनियर सैम सालेह ने दावा किया था कि ड्रीमलाइनर 787 की बॉडी के कुछ हिस्से ठीक से नहीं जुड़े हैं। ये उड़ान के दौरान बीच में टूट भी सकते हैं। विमान के कई हिस्सों को जोड़ने के तरीके में बदलाव से ये दिक्कत हुई। विमान के हिस्से अलग-अलग कंपनियों से बनकर आते हैं। वे एक साथ जोड़ने पर सही तरह से फिट नहीं हो पाते। इसके बाद बोइंग ने कहा था कि वह विमान के इन्फ्रास्ट्रक्चर की जांच कर रहे हैं। बोइंग ने सैम के दावों को नकार दिया था और ड्रीमलाइनर 787 को पूरी तरह सुरक्षित बताया।

● बोइंग पर गंभीर आरोप: बोइंग के कई इंजीनियरों और ऑफिसर्स ने कई बार बोइंग पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि बोइंग विमान की सुरक्षा और ईंधन के खर्च को कम करने पर ज्यादा ध्यान देती है। बोइंग में लंबे समय तक काम कर चुके जॉन बार्नेट ने ड्रीमलाइनर-787 की सेफ्टी को लेकर सवाल उठाए थे। बाद में उनकी रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई।

● टेक्निकल खामियां: कई टेक्निकल खामियों की भी शिकायत सामने आई। बताया गया कि बोइंग 787-8 में अन्य विमानों की तुलना में ज्यादा इलेक्ट्रिकल सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है। हाइड्रोलिक सिस्टम के बजाय इलेक्ट्रिक मोटर्स होता है, इस कारण इसमें टेक्निकल खामियां सामने आईं। बोइंग 787-8 में इस्तेमाल होने वाले इंजनों में कई बार तकनीकी खराबी की शिकायतें आईं। इसके साथ ही इलेक्ट्रिकल सिस्टम का फेल्योर, विंडशील्ड में दरार, फ्यूल लीकेज और सॉफ्टवेयर में गड़बड़ियां होती रहीं है।