Public Hearing: मेरी प्यारी डीएम बिटिया…, महिला का पत्र पढ़कर भावुक हुईं DM

तत्काल समस्या का समाधान करने का दिया आदेश

479
Minor Administrative Reshuffle

 Public Hearing: मेरी प्यारी डीएम बिटिया…, महिला का पत्र पढ़कर भावुक हुईं DM

वैसे तो अक्सर ही DM और एसपी सहित अन्य अफसरों के सामने जनसुनवाई के तमाम मामले आते हैं. हालांकि, कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन अचानक तब भावुक हो गईं, जब भोगनीपुर तहसील व धौकलपुर गांव निवासी 77 वर्षीय कुसुम सिंह ने उन्हें अपना प्रार्थना पत्र सौंपा. पत्र की शुरुआत में लिखा था- मेरी प्रिय डीएम बिटिया को…मेरा बहुत-बहुत प्यार एवं आशीर्वाद व ढेरों शुभकामनाएं… इतना पढ़ते ही डीएम नेहा जैन ने अपने अधीनस्थ अफसरों को बुलाया और कुसुम सिंह को इत्मीनान से बैठाने के लिए कहा. फिर क्या था, डीएम ने अपने जिलाधिकारी वाला अंदाज साइड में रखते हुए एक बेटी की तरह ही अपनी मां की गुहार सुनी. कुसुम सिंह ने उन्हें बताया कि उनकी जमीन की कुछ समस्या है, जिसका वह समाधान चाहती हैं. डीएम ने कुसुम सिंह को अपने सरकारी वाहन से एसडीएम के पास भेजा और तत्काल समस्या के निस्तारण के आदेश दिए. इस मामले की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है. डीएम को कुसुम सिंह की ओर से जो प्रार्थना पत्र सौंपा गया, उसकी प्रति भी खूब वायरल है.

pic

शहडोल कलेक्टर की संवेदनशीलता, बाइक से लेकर जा रहे शव के लिए तुरंत वाहन की व्यवस्था की, आपने पास से दिए ₹5 हज़ार  महिला का पत्र

सोचा राहे देर हो जाई, तो कुछ रोटियां रख ली थीं

डीएम नेहा जैन ने जब कुसुम सिंह से पूछा कि क्या आप कुछ खाएंगी तो कुसुम सिंह ने डीएम को अपना झोला दिखा दिया. उसमें एक टिफिन में कुछ रोटियां रखीं थीं और पानी की बोतल भी थी. डीएम नेहा जैन से कुसुम सिंह ने कहा कि वह रोटियां इसलिए ले आई थीं, ताकि अगर जनसुनवाई के दौरान देर हो जाए तो वह कुछ खा लें. वहीं, जब डीएम ने किसी अन्य तरह की मदद के लिए बात की तो कुसुम सिंह ने कहा कि वह केवल अपनी जमीन की समस्या का हल चाहतीं हैं.

Harassment Of An IAS officer’s Wife: IAS अधिकारी की पत्नी ने लगाया परेशान करने का आरोप 

डीएम नेहा जैन ने कहा- पानी, बिजली, साफ सफाई पर दिया जाये विशेष ध्यान, गणमान्य जनों से लिया जायजा | DM Neha Jain said – Special attention should be given on water,