ED Raid : झारखंड की कांग्रेस MLA के 17 ठिकानों पर ED की छापेमारी!

सबसे कम उम्र की महिला MLA जिनके अवैध धंधों पर ED ने हाथ डाला!

594

ED Raid : झारखंड की कांग्रेस MLA के 17 ठिकानों पर ED की छापेमारी!

Ranchi (Jharkhand) : प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीमों ने मंगलवार सुबह कांग्रेस की महिला विधायक अंबा प्रसाद के ठिकानों पर छापामारी की। रांची और हजारीबाग में 17 ठिकानों पर ईडी ने छापे मारे।

रांची और हजारीबाग स्थित विधायक के आवास और अन्य ठिकानों पर ईडी की टीमें पहुंची। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आर्थिक अपराधों की जांच करने वाली एजेंसी ने बड़कागांव सीट की विधायक अंबा प्रसाद और उसके सहयोगियों से जुड़े 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह छापेमारी गैर कानूनी कामकाज को लेकर की गई। ईडी की जद में राज्य सरकार का सर्किल ऑफिसर भी शामिल बताया गया है।

प्रवर्तन निदेशालय का अवैध रेत खनन, जबरन वसूली और कुछ अन्य वारदातों से संबंधित प्राथमिकियों के आधार पर संशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधान के तहत कार्रवाई कर रहा है। अंबा प्रसाद मौजूदा विधानसभा में सबसे कम उम्र की महिला विधायक है। वे पूर्व मंत्री योगेंद्र शा की बेटी है उनकी मां निर्मला देवी भी पूर्व विधायक रही है। अभी ईडी ने आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी।