Edited Photo Viral : स्टूडेंट के फोटो एडिट कर वायरल, पाकिस्तानी नंबर से 35 लाख मांगे!
जानिए, क्या है यह सेक्सटॉर्शन से अलग तरह का मामला!
Indore : इंजीनियरिंग स्टूडेंट, उसके परिचित डॉक्टर दंपत्ति दंपती और दो दोस्तों के फोटो एडिट कर वायरल कर दिए गए। इसके बाद पाकिस्तानी नंबर से कॉल आया, जिसमें कॉलर ने उससे रुपए मांगे। नहीं देने पर आरोपी ने एडिटेड अश्लील फोटो पीड़ितों के कॉन्टैक्ट लिस्ट के नंबरों पर भेज दिए। इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता से की गई है।
इंजीनियरिंग स्टूडेंट ऋषि वाजपेयी ने बताया कि 16 अगस्त को पाकिस्तान के नंबर से वॉट्सऐप कॉल आया था। पुलिस की इमेज देखकर कॉल उठा लिया। कॉलर ने कहा कि ऋषि तुमने 35 लाख रुपए का लोन लिया था, उसे अब तक क्यों नहीं चुकाया? सेटलमेंट के लिए 280 यूके पाउंड (करीब 20 हजार रुपए) दे दो। बाकी पैसे बाद में दे देना।’
ऋषि ने कहा कि उसने कोई लोन नहीं लिया है और फोन रख दिया। साथ ही दो दिन बाद ऋषि की कॉन्टैक्ट लिस्ट हैक हो गई। आरोपी ने ऋषि की डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) से उसका चेहरा काटकर महिला के फोटो के साथ एडिट कर दिया। ये अश्लील फोटो उसके फोन के सभी नंबरों पर भेज दी। इसके बाद ऋषि की कॉन्टैक्ट लिस्ट से आरोपी ने डॉक्टर दंपत्ति और दो दोस्तों की वॉट्सऐप डीपी को भी एडिट करके उसी पाकिस्तानी नंबर से वायरल कर दिया।
ऋषि के नंबर से चारों को भी अश्लील फोटो भेजे। आरोपियों ने कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद अन्य लोगों को कॉल करके रुपए मांगे और फोटो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस कमिश्नर से शिकायत की गई। पुलिस अफसरों का कहना है कि यह डिजिटल अरेस्ट और सेक्सटॉर्शन से अलग तरह का मामला है।
बदमाशों ने डॉक्टर दंपत्ति के फोटो पोर्न स्टार्स के साथ लगाए आरोपियों ने कॉन्टैक्ट लिस्ट में से ऋषि के मुस्लिम दोस्त की फोटो निकाल ली। उसका फोटो गुजरात की गरबा करने वाली युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में एडिट करके वायरल कर दी। पीड़ित ऋषि वाजपेयी इंदौर के बाणगंगा इलाके के गोविंद नगर खारचा में रहता है। इसी इलाके में उसका एक दोस्त भी रहता है। आरोपियों ने इस दोस्त की फोटो भी पोर्न स्टार के साथ मर्ज करके वायरल कर दिया।