*छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट*
छतरपुर: जिले के कटहरा निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग की मिशन अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। खेती करने वाले बुुजुर्ग रम्मू विश्वकर्मा ने अज्ञात कारण से जहर का सेवन कर लिया। रात में उसने पत्नी को जहर खाने की बात बताई, जिसके बाद उसे लवकुशनगर और फिर मिशन अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह मिशन अस्पताल में निधन हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।
जानकारी के अनुसार रात 2 बजे उसने स्कूल में खाना बनाने का काम करने वाली पत्नी 60 वर्षीय विद्या विश्वकर्मा को जहर खाने की बात बताई। जिसके बाद उसे रात 3 बजे लवकुशनगर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले गए। बुजुर्ग की बिगड़ती हालात को देखते हुए डॉक्टर ने छतरपुर रेफर कर दिया। जिसके बाद उसे सुबह 5 बजे मिशन अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह 8 बजे बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि बुजुर्ग दंपत्ति की कोई संतान नहीं है। जिसके चलते वे दुखी रहते थे। आशंका जताई जा रही है इसी दुख में बुजुर्ग ने आत्मघाती कदम उठा लिया।