

समूचा बुंदेलखंड हीट वेव से प्रभावित, आसमानी आफत से तड़प रही जिंदगी, पीछे छूटी नौतपा की गर्मी, खजुराहो में 2 दिनों से तापमान करीब 46 डिग्री
एक दिन बाद प्री मानसून, एक सप्ताह में मानसून की होगी दस्तक..
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर। इस समय आसमान से जो आफत बरस रही है उससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। आसमानी आफत ने नौतपा की गर्मी को भी पीछे छोड़ दिया है। हालांकि मौसम विभाग ने एक दिन बाद प्री मानसून आने और एक सप्ताह में मानसून के सक्रिय होने के संकेत दिए हैं। मौसम विभाग के संकेतों से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद लग रही है।
खजुराहो स्थित मौसम विभाग में पदस्थ आरएस परिहार ने बताया कि इस समय समूचा बुंदेलखंड हीट वेव से प्रभावित है। गर्म हवाओं के थपेड़े लोगों के जीवन में बुरा असर डाल रहे हैं। श्री परिहार ने बताया कि पिछले दो दिनों से तापमान करीब 46 डिग्री के आसपास स्थिर है। यदि नौतपा के आंकड़ों पर नजर डालें तो नौतपा में तापमान 42 से 45 डिग्री तक दर्ज हुआ था लेकिन नौतपा निकलने के अगले सप्ताह तापमान में एक डिग्री से अधिक का इजाफा दर्ज हुआ है। उमस और तेज धूप ने लोगों का जीवन प्रभावित किया है।
गर्मी के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। जहां एक और दिन में तीखी धूप हो रही है तो वहीं रात में भी तपन महसूस की जा रही है। रात का तापमान 32 डिग्री से ऊपर पहुंच रहा है। लोगों को न तो दिन में सुकून है और न रात में ही राहत मिल रही है। आम आदमी के अलावा अन्य जीव जंतु भी इस भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं।
●गर्मी में बिजली विभाग बढ़ा रहा लोगों की परेशानी…
एक और लोग भीषण गर्मी से बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग की अघोषित कटौती आग में घी डालने का काम कर रही है। जिला मुख्यालय में ही कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां दिन के साथ-साथ रात में भी बत्ती गुल हो जाती है। लोगों का कहना है कि देर रात में बिजली चले जाने के बाद न तो कोई शिकायत सुनने के लिए फोन उठाता है और न ही वरिष्ठ अधिकारी इस ओर ध्यान देते हैं।
एक उपभोक्ता गोविंद सिंह ने बताया कि कोरी आंखों से रातें कट रही हैं। बीती रात करीब 2 बजे शहर के वार्ड क्रमांक 40 सीताराम कॉलोनी में बिजली चली गई यहां के रहवासी लगातार विभाग को फोन लगाते रहे पर किसी ने फोन उठाने की कोशिश नहीं की। पूरी रात घर के बाहर बैठकर रात गुजारनी पड़ी। भीषण गर्मी में बिजली विभाग को भी अपना रवैया सुधारना होगा।