World Blood Donor Day पर विभिन्न संस्थाओं ने 21वां रक्तदान दिवस मनाया!

368

World Blood Donor Day पर विभिन्न संस्थाओं ने 21वां रक्तदान दिवस मनाया!

रक्तदान संबंधित विशेष जानकारी की गई साझा!

Ratlam : विश्व रक्तदान दिवस पर 21वां विश्व रक्तदाता दिवस का आयोजन शहर के जिला चिकित्सालय में आयोजित किया गया। आयोजन रोटरी क्लब ऑफ रतलाम डायमंड, जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक, रेड क्रॉस सोसायटी एवम एमपी एमएसआरयू के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, सिविल सर्जन डॉ एमएस सागर, रोगी कल्याण समिति के गोविंद काकानी, एनसीसी के सुबेदार एस सिंह, रेड क्रॉस सोसायटी के दीपक दुबे एवम रोटरी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा रहे।

WhatsApp Image 2025 06 14 at 18.15.48 1

इस अवसर पर रोटरी सचिव प्रदीप छिपानी ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई एवम विस्तृत रूप से इस दिवस का महत्व बताया। एमआर यूनियन अध्यक्ष अभिषेक जैन ने बताया कि रक्तदाता दिवस के माध्यम से हम वर्ष भर रक्तदान करने वालों को सम्मानित करते हैं। डॉ एमएस सागर ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं द्वारा विगत वर्ष में जिले में 80 रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया एवम इन शिविरों के माध्यम से एकत्र रक्त थैलेसिमिया, ट्रॉमा, गर्भवती महिलाओं एवम आकस्मिक रूप से दुर्घटना ग्रस्त मरीजों को उपलब्ध कराया जाता है।

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि रक्तदान महादान है वर्तमान में 1 यूनिट से 3 मरीज लाभांवित होते है, रोटरी जैसी संस्थाओं का ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से रक्तदानियों का सम्मान करना सराहनीय कार्य है। समारोह को गोविन्द काकानी, अश्विनी शर्मा, दीपक दुबे ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर एनसीसी के अंडर ऑफिसर द्वारा रक्तदान करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जावरा के शेखर नाहर, सुदीप भारती, खाचरोद के प्रदीप पाटीदार सूबेदार दिलीप सिंह, प्रदीप यादव, राकेश मालवीय को मुकेश शुक्ला, राजेश तिवारी, अमित नागर, देव सिसोदिया ने सम्मानित किया। इस अवसर पर रत्नेश विजयवर्गीय, अनुज शर्मा, राहुल श्रीवास्तव मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन रमेश सोलंकी ने तथा आभार कमलेश यादव ने माना!