

EOW Action: ग्राम पंचायत सचिव ₹20000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
उज्जैन: उज्जैन जिले में ग्राम पंचायत खाड़ोतिया के पंचायत सचिव भरत लाल चौधरी को ₹20000 की रिश्वत लेते हुए आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) उज्जैन की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी लखन पिता रामचंद्र चंद्रवंशी निवासी ग्राम खाड़ोतिया तहसील बडनगर जिला उज्जैन द्वारा पुलिस अधीक्षक EOW उज्जैन को शिकायत की गई की ग्राम पंचायत की जमीन पर लगभग 900 वर्ग फीट के प्लाट देने की एवज में पंचायत सचिव द्वारा ₹20000 की रिश्वत की मांग की जा रही हैं।
एसपी द्वारा शिकायत की तस्दीक कराई गई। शिकायत सही पाए जाने पर आज पंचायत सचिव भरत लाल चौधरी निवासी ग्राम सेमलावदा बड़नगर जिला उज्जैन को ग्राम पंचायत खाड़ोतिया में ₹20000 की रिश्वत लेते हुए EOW टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया।
उक्त कार्रवाई में अजय कैथवास DSP, अमित वट्टी DSP,अनिल शुक्ला और रीमा यादव इंस्पेक्टर,अर्जुन मालवीय उप निरीक्षक, अशोक राव सहायक उप निरीक्षक और पूरी टीम शामिल रही।
इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत पंचायत सचिव के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।