

Eye Donation : तीन परिवारों के नेत्रदान से 6 नेत्रहीनों को मिलेगा नया जीवन!
नेत्रम संस्था के सतत प्रयासों की प्रेरणादायक सफलता!
Ratlam : नेत्रदान के क्षेत्र में जनजागरूकता और सेवा के प्रति समर्पित नेत्रम संस्था के सतत प्रयासों के फलस्वरूप शहर में रविवार को तीन नेत्रदान संपन्न हुए। इसकी वजह से अब 6 दृष्टिहीन व्यक्तियों को नई रोशनी मिलने की आशा जगी।
▫️पहला नेत्रदान जवाहर नगर निवासी श्रीमती मालती करंदीकर के निधन उपरांत उनके परिजनों ने समाजसेवी सुशील मीनू माथुर, वीरेंद्र कुलकर्णी, भूषण बर्वे, किशोर दत्ता की प्रेरणा से नेत्रदान का निर्णय लिया। प्रक्रिया डॉ. जीएल ददरवाल एवं मनीष तलाच द्वारा पूरी की गई।
▫️दुसरा नेत्रदान स्वर्गीय सुरेश परख के सुपुत्र कुमार पाल पारख निवासी शीतला माता गली के निधन पर परिजनों ने सुरेन्द्र मेहता, शैलेन्द्र अग्रवाल, नीलेश गोधा की प्रेरणा से नेत्रदान की सहमति दी। नेत्रदान की प्रक्रिया को मेडिकल कालेज के राजवंत सिंह एवं भावना खन्ना की टीम ने सम्पन्न किया।
▫️इसी तरह तीसरा नेत्रदान श्रीमती पुष्पा बाई राठौड़, निवासी सैलाना रोड के निधन के बाद सुपुत्र दीपक राठौड़ ने समाजसेवी गोपाल राठौड़ पतरावाला की प्रेरणा से नेत्रदान हेतु सहमति दी। नेत्रदान की प्रक्रिया डॉ. ददरवाल एवं मनीष तलाच द्वारा सम्पन्न की गई। हुए इन तीनों नेत्रदान के समय नेत्रम संस्था के सेवादार हेमंत मूणत, नवनीत मेहता, ओमप्रकाश अग्रवाल, शलभ अग्रवाल, शीतल भंसाली, भगवान ढलवानी, गिरधारीलाल वर्धानी, सुशील माथुर, प्रशांत व्यास, गोपाल राठौड़ पतरावाला, छितिज माथुर, रविन्द्र यादव, विक्रम राठौड़ सहित अनेक समाजसेवी मौजूद रहें।
संस्था द्वारा तीनों परिवारों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर उनकी मानवीय संवेदना और सामाजिक योगदान का सम्मान किया।नेत्रम संस्था के सदस्यों ने बताया कि संस्था ऐसे परोपकारी परिवारों के प्रति आभार व्यक्त करती हैं तथा समाज में नेत्रदान के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का संकल्प भी दोहराती है!