

Summer Special Trains : चार जोड़ी होली एवं ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रतलाम रेल मंडल से होकर!
Indore : होली एवं ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों से परिचालन स्पेशल किराया पर किया जाएगा।
इंदौर-पुणे-इंदौर स्पेशल
गाड़ी संख्या 09324 इंदौर पुणे स्पेशल 05 मार्च से 25 जून तक इंदौर से प्रति बुधवार को 11.15 बजे चलेगी। यह ट्रेन देवास 11.50 बजे, उज्जैन 12.40 बजे, नागदा 13.57 बजे तथा रतलाम 14.35 बजे आएगी। यह ट्रेन प्रति गुरूवार को रात्रि 03.10 बजे पुणे आएगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09323 पुणे इंदौर स्पेशल 06 मार्च से 26 जून तक पुणे से प्रति गुरूवार को प्रात: 05.10 बजे चलेगी। वापसी में यह ट्रेन रतलाम 20.30 बजे, नागदा 21.10 बजे, उज्जैन 22.05 बजे तथा देवास 23.00 बजे पहुँचेगी तथा गुरूवार को 23.55 बजे इंदौर रेलवे स्टेशन पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, उधना, वलसाड, वापी, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्याण एवं लोणावाला स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, बारह स्लीपर, सामान्य श्रेणी एवं दो एसएलआर कोच के साथ चलेगी।
वलसाड-खातीपुरा-वलसाड स्पेशल
गाड़ी संख्या 09007 वलसाड खातीपुरा स्पेशल 06 मार्च से 26 जून तक वलसाड से प्रति गुरूवार को 13.50 बजे चलेगी। यह ट्रेन रतलाम मंडल के रतलाम 21.15 बजे, मंदसौर 22.35 बजे, नीमच 23.18 बजे एवं शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ रात्रि 01.00 बजे पहुँचेगी। शुक्रवार को प्रात: 08.10 बजे खातीपुरा रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09008 खातीपुरा वलसाड स्पेशल खातीपुरा से प्रति शुक्रवार को सायं 19.05 बजे चलेगी। यह ट्रेन रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़ शनिवार को रात्रि 02.20 बजे, नीमच 03.03 बजे, मंदसौर 03.44 बजे एवं रतलाम 05.25 बजे पहुँचेगी। शनिवार को दोपहर 12.00 बजे यह ट्रेन वलसाड रेलवे स्टेशन पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में उधना, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, मदार जंक्शन, किशनगढ़ एवं जयपुर रेलवे स्टेशनों पर ठहराव रहेगा। यह ट्रेन एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, बारह स्लीपर, दो सामान्य श्रेणी एवं दो एसएलआर कोच के साथ चलेगी।
अहमदाबाद-ग्वालियर-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल
गाड़ी संख्या 09411 अहमदाबाद ग्वालियर स्पेशल तत्काल प्रभाव से 28 जून तक अहमदाबाद से प्रति शनिवार को 20.25 बजे चलेगी। रतलाम मंडल के रतलाम रविवार को 01.20 बजे, नागदा 02.05 बजे, उज्जैन 03.00 बजे एवं मक्सी 04.23 बजे पहुँचेगी। रविवार को 13.00 बजे ग्वालियर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09412 ग्वालियर अहमदाबाद स्पेशल तत्काल प्रभाव से 29 जून तक ग्वालियर से प्रति रविवार को 16.30 बजे चलेगी।
यह ट्रेन रतलाम मंडल के मक्सी 23.52 बजे, उज्जैन सोमवार को 00.40 बजे, नागदा 01.56 बजे एवं रतलाम 02.30 बजे आएगी। सोमवार को 09.05 बजे यह ट्रेन अहमदाबाद पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, गुना, शिवपुरी स्टेशनों पर ठहराव किया गया है। यह ट्रेन एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, बारह स्लीपर, दो सामान्य श्रेणी एवं दो एसएलआर कोच के साथ चलेगी।
उधना-सूबेदारगंज-उधना स्पेशल
गाड़ी संख्या 09117 उधना सूबेदारगंज स्पेशल 7 मार्च से 27 जून तक उधना से प्रति शुक्रवार को 05.45 बजे चलेगी। यह ट्रेन रतलाम मंडल के दाहोद 10.20 बजे, रतलाम 13.05 बजे, उज्जैन 15.15 बजे एवं मक्सी जंक्शन 17.05 बजे आएगी। शनिवार को 08.40 बजे यह सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09118 सूबेदारगंज उधना स्पेशल 8 मार्च से 28 जून तक सूबेदारगंज से प्रति शनिवार को 19.25 बजे चलेगी। यह ट्रेन रतलाम मंडल के मक्सी रविवार 11.40 बजे, उज्जैन 12.30 बजे, रतलाम 14.35 बजे एवं दाहोद 16.01 बजे पहुँचेगी। रविवार को यह ट्रेन 20.15 बजे उधना रेलवे स्टेशन पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, पचोर रोड, ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, बदरवास, शिवपुरी, ग्वालियर, मालनपुर, सोनी, भिंड, इटावा, गोविंदपुरी एवं फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन 12 थर्ड एसी, 8 स्लीपर एवं एक एसएलआर कोच के साथ चलेगी।